May 2023 - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 28, 2023

देश के सबसे लंबे व ऊंचाई वाले रूट लेह TO दिल्ली आरंभ होगी बस सेवा

आपके क्षेत्र, उत्तरकाशी, उत्तराखंड एवं अन्य खबरों के साथ महेश बहुगुणा,

बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावक हुए सम्मानित

RCU पी.जी. कॉलेज उत्तरकाशी में साइबर सुरक्षा एवं नशे पर सेमिनार

Wednesday, May 24, 2023

उत्तराखंड मित्र पुलिस की धोखाधड़ी एवं नशा मुक्ति की कार्यवाही पर विशेष COVERAGE

चार धाम यात्रा में ड्यूटी तैनात उत्तरकाशी मित्र पुलिस ने नन्हीं बच्ची को मिलाया अपने परिजनों से

*प्रसिद्ध काशी उत्तरकाशी में विख्यात ज्योतिष देवता/ कंडार देवता /न्याय का देवता/ सुपर कोतवाल की महिमा पर खास COVERAGE*

Monday, May 22, 2023

मां गंगा यमुना उद्गम जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में दूषित होती हुई मां गंगा की अविरल व निर्मल धारा की ग्राउंड जीरो COVERAGE

मां गंगा यमुना उद्गम जिला उत्तरकाशी मुख्यालय मैं कूड़ा निस्तारण पर घमासान, सरकार प्रशासन नगर पालिका कटघरे में.....!.....!...?.#...!

*मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु का खोया पर्स व नकदी के साथ लौटाया उत्तरकाशी मित्र पुलिस ने*

मौसम विभाग द्वारा *दिनांक 23.05.2023 एवं 26.05.2023 को

*गंगा यमुना जिला उत्तरकाशी मुख्यालय में कूड़ा निस्तारण पर घमासान*

Saturday, May 20, 2023

*वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम तहत सीमावर्ती गांव में बैठक का आयोजन* वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती गांवों को सशक्त बनाने की कवायद जनपद में शुरू हो गई है। शनिवार को सीमांत गांव हर्षिल एवं झाला में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम में शामिल गैर आबाद नेलांग,जादूँग एवं धराली,मुखबा,हर्षिल, सुखी, झाला,जसपुर,पुराली,बगोरी सीमांत गांव में बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य,संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने एवं आजीविका विकास पर मुख्य रूप से जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सीमांत गांव में बुनियादी ढांचे को औऱ मजबूत किए जाने को लेकर उनके सुझाव लिए। ताकि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को लेकर बेहतर कार्य योजना बनाई जा सके। सीमांत गांव को पर्यटन का हब बनाएं जाने को लेकर विभिन्न ट्रेक रूट यथा क्यारकोटी से हिमाचल ट्रेक रूट,अवाना,सातताल आदि ट्रेक रूट सुधारीकरण के कार्य किए जाने एवं रिवर राफ्टिंग समेत अन्य कार्यों को विकसित करने हेतु ग्रामीणों द्वारा सुझाव दिए गए। ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां की संस्कृति,संवेदनाओं और कठिनाइयों को समझ सकेंगे। पर्यटन के दृष्टिगत नेलांग,जादूँग में विद्युतीकरण किए जाने एवं पीएचसी हर्षिल,कोल्ड स्टोर झाला का अपग्रेडेशन,सुखी टॉप से जांगला सड़क मार्ग समेत अन्य आंतरिक सड़क मार्ग को भी प्रस्ताव में शामिल करने का सुझाव दिया गया। ग्रामीणों द्वारा बगोरी में ऊन स्टोर बनाएं जाने एवं कौशल विकास प्रशिक्षण आदि का भी सुझाव दिया गया। ग्रामीणों द्वारा खेल के क्षेत्र में बैडमिंटन हाल बनाएं जाने पर भी सुझाव दिया गया। झाला में आयोजित बैठक सीमांत गांवों में मिनी कोल्ड स्टोर निर्माण,सिविर लाइन,सेब के बगीचे की सामुहिक घेरबाड़,विद्युतीकरण का विस्तारीकरण, पुस्तकालय का निर्माण,छौलमी तक सड़क मार्ग निर्माण,खादरा वाटर फॉल को पर्यटन मानचित्र में सम्मलित करने, सुमेरू पर्वत,बर्मी ताल व कंडारा बुग्याल ट्रेक रूट,जसपुर से पोखरी बुग्याल ट्रेक रूट का निर्माण का सुझाव दिया गया। साथ ही सीमांत गांव में कई पर्यटक एवं दार्शनिक स्थलों को विकसित करने पर सुझाव दिया गया। स्थानीय संस्कृति के संरक्षण हेतु सेलकु व हाड़दुध मेले को राजकीय मेला घोषित करने एवं केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने का भी सुझाव दिया गया। साथ ही सभी आठ गांव में पार्किंग व्यवस्था,स्ट्रीट लाइट,बेंचेज एवं जल निकासी की व्यवस्था का भी सुझाव दिया गया। छोटे-छोटे स्कीइंग सेंटर को विकसित करने एवं मिनी स्पोर्ट स्टेडियम बनाने व कछौरा पावर हाऊस का निर्माण पर भी सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज सीमांत गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी महत्वकांक्षाओं को सुना गया। जीवंत विलेज के रूप में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर अनेक सुझाव प्राप्त हुए। जिसे वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की रूपरेखा में शामिल करने में मदद मिलेगी। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,सीएमओ डॉ रमेशचंद्र सिंह पंवार,एसडीएम चतर सिंह चौहान,परियोजना निदेशक रमेशचंद्र,ईई जल संस्थान बलदेव सिंह डोगरा,विद्युत मनोज गुसाईं, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, सीवीओ डॉ भरतदत्त ढोण्डियाल,जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल सिंह चौहान,बीडीओ डॉ अमित मंमगाई,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान हर्षिल दिनेश रावत,ग्राम प्रधान झाला सूरजा देवी,सुखी गांव रेखा देवी,पुराली बीना देवी,बगोरी सरिता देवी,धराली प्रभा देवी,मुखबा शशिकला सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

*वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम तहत सीमावर्ती गांव में बैठक का आयोजन*

*पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट वैज्ञानिकों ने उत्तरकाशी में दिया औषधीय पादपों का चिकित्सकीय ज्ञान* जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रा. लि. हरिद्वार के वैज्ञानिकों का एक सर्वेक्षण दल वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ भास्कर जोशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी जनपद के संग्राली, ज्ञानसू, रैथल ग्रामों में ग्रामीणों को औषधीय पादपों के पारंपरिक चिकित्सकीय ज्ञान के आदान प्रदान के साथ साथ उन्हें जैविक कृषि तथा पादप संरक्षण, संवर्धन के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ ईश्वर प्रकाश शर्मा ने घरेलू ओषधियों से रोगोपचार, धरती का डाक्टर किट के माध्यम से मृदा परीक्षण और जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया। डॉ अमित कुमार ने योग के दैनिक जीवन में महत्व पर विचार रखे। संतोष नौटियाल ने गंगा और उसके हमारे जीवन में महत्व के बारे में बताया। इससे पहले दल के अन्य सदस्यों डॉ राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में डॉ. हर्ष सिंह, अंकुर कुमार, प्रशांत वत्स, आशीष कुमार, विक्रम सिंह आदि ने उत्तरकाशी के घाट में जाकर मृदा और पानी के नमूनों को एकत्र किया, जिनमें आगे अनुसंधानात्मक कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संदीप सेमवाल जी, भारत स्वाभिमान के ज्ञान चंद्र रमोला, महेंद्र राणा का सहयोग प्रसंनीय रहा।

*पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट वैज्ञानिकों ने उत्तरकाशी में दिया औषधीय पादपों का चिकित्सकीय ज्ञान*

Sunday, May 14, 2023

शास्वत भारत व भैरव सेना का महिला जागरूक प्रोग्राम आयोजन पर खास कवरेज -

उत्तरकाशी में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का स्थलीय निरीक्षण -UKI -2023

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन उत्तरकाशी में हुआ संपन्न

सहयोगी क्राइम रिपोर्टर्स टीम के साथ देखिए आदिवासियों की जीवन शैली PER ग्राउंड जीरो REPORT

Post Top Ad

Responsive Ads Here