पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने 100 नाली भूभाग में अफीम की खेती को किया नष्ट
*नशे की जड़ पर लगातार प्रहार करते हुये पुरोला मे 100 नाली भू-भाग पर पैदा की गयी अफीम की खेती को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने किया नष्ट*
*तहसील बडकोट में 09 भू-स्वामियों पर मुकदमा दर्ज।*
जनपद में फल फूल रहे अवैध अफीम के कारोबार के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने सख्त रुख अपना रखा है, *श्री अर्पण यदुवंशी, पुसिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः 2025 के अन्तर्गत प्रतिबंधित अफीम व अन्य नशीले पदार्थों की खेती पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हुये हैं। अवैध अफीम की खेती पर लगातार बड़ी कार्रवाई करते हुये *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के पर्यवेक्षण में *तहसीलदार बडकोट व प्रभारी निरीक्षक पुरोला के नेतृत्व में पुलिस / राजस्व की संयुक्त टीम कल दिनांक 22.05.2023 को ग्राम चौपड़ा,कंसलाणा में करीब 100 नाली (2.2 हेक्टेयर) भू-भाग पर ऊगाई गयी प्रतिबन्धित डोडा/अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया। चौपड़ा निवासी राजेन्द्र सिंह आदि 09 खाताधारकों के विरुद्ध तहसील बडकोट में 8/18 NDPS Act के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
प्रेस वार्ता करते हुये *SP श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा के बीच जनपद में व्यापक स्तर पर अफीम व अन्य नशीले पदार्थों की अवैध खेती के खिलाफ हमारे द्वारा पुलिस व प्रशासन की टीम गठित की गयी हैं, विगत 15-20 दिनों मे हमारी टीमों द्वारा करीब सैकड़ो नाली भू-भाग पर पैदा की गयी डोडा/अफीम व भांग की खेती को नष्ट किया गया है, खेती करने वाले 21 लोगों पर मुकदमें भी पंजीकृत किये गये हैं। सम्बन्धित ग्राम प्रहरियों को प्रहरी पद से हटा दिया गया है व प्रधानों को प्रथम वार चेतावनी दी गयी है। प्रतिबन्धित अफीम की खेती पर कार्रवाई हेतु हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं।
*पुलिस/ राजस्व/वन विभाग/आबकारी की टीम-*
1- तहसीलदार बडकोट, श्री धनीराम डंगवाल
2- प्रभारी निरीक्षक पुरोला, श्री खजान सिंह चौहान
3- राजस्व उ0नि0, श्री वेद प्रकाश नौटियाल
4- उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव
5- अ0उ0नि0 राकेश सिंह- थाना पुरोला
6- कानि0 पूरण तोमर
7- कानि0 रणवीर चौहान
No comments:
Post a Comment