मौसम विभाग द्वारा *दिनांक 23.05.2023 एवं 26.05.2023 को
मौसम विभाग द्वारा *दिनांक 23.05.2023 एवं 26.05.2023 को येलो अलर्ट तथा दिनांक 24-25.05.2023 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।* *श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम* यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि *मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा का प्लान बनाएं,* यात्रा के दौरान बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्र साथ मे जरुर रखें तथा मौसमानुसार रुक-रुक कर यात्रा करें। किसी भी प्रकार की सहायता हेतु चारधाम हेल्पलाइन- 7455939993/ 112 पर कॉल करें।
No comments:
Post a Comment