राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन उत्तरकाशी में हुआ संपन्न - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 14, 2023

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन उत्तरकाशी में हुआ संपन्न

 राष्ट्रीय  लोक अदालत का आयोजन उत्तरकाशी में हुआ संपन्न :-


राष्ट्रीय  लोक अदालत का आयोजन उत्तरकाशी में हुआ संपन्न 

जिला न्यायालय उत्तरकाशी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज किया गया, जिसमें आपसी सुलह समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी शमनीय वाद,138 एन0आई0एक्ट के वाद,श्रम विवादों से सम्बंधित सभी मामले,मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद,बैंक वसूली वाद,बिजली पानी सम्बन्धी विवाद अन्य दीवानी वाद (किराया वाद , सुखाधिकार से सम्बन्धित वाद निषेधाज्ञा वाद , विशिष्ट अनुतोष वाद आदि),

सेवा संबंधी मामले (वेतन भत्तों एवं सेवानिवृति लाभों से सम्बधित) राजस्व वाद जो जिला न्यायालयों में लम्बित हो,भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित मामले। न्यायालयों में अब तक न पहुंचे निम्नलिखित प्रकृति के प्रकरणों विवादों को भी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निपटाया जाता है।

           देशभर की कोर्ट में छोटे-छोटे मामलों को लेकर हो रही देरी से बचने के लिए वर्ष में लगभग 4 बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें आपसी सुलह समझौता के आधार पर फैसले किए जाते हैं गरीबी अथवा अन्य कारणों से कोर्ट व्यक्ति न्याय से दूर ना रह सके इसके लिए देश में विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन 1987 में किया गया है

देश में अदालतों का बोझ कम करने और छोटे-छोटे मामलों की वजह से लोगों का समय और पैसा बर्बाद ना हो इसके लिए पूरे देश में राष्ट्रीय अदालतों का आयोजन किया जाता है पूरे देश में एक साथ लोक अदालत के आयोजन के बाद बड़े पैमाने पर सुला समझौते  के आधार पर फसलों का निपटारा किया जाता है इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले में 100 से अधिक मामलों का निपटारा किया गया।


MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}

CONTACT=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL  AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS,


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here