महाविद्यालय छात्र संघ समारोह चिन्यालीसौड़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ छात्र संघ समारोह 2022- 2023 के कार्यक्रम आयोजन में पहुंचे सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड । मंत्री सौरव बहुगुणा के हाथों से दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । प्रदेश के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए युवाओं की समाज में अहम भूमिका बताते हुए अपनी क्षमता अनुकूल कार्य करने व अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगन से मेहनत करने की सलाह दी।
समारोह में संजय डोभाल विधायक यमुनोत्री सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री , मुन्ना सिंह चौहान विधायक विकासनगर और पूर्व विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत मौजूद रहे । इस कॉलेज में पूर्व विधायक केदार सिंह रावत के योगदान की भी सराहना की गई ।
छात्र संघ समारोह में सुमन बडोनी सामाजिक कार्यकर्ता , मनोज कोहली ,सुभाष बडोनी बलबीर सिंह बिष्ट व नगरपालिका के प्रतिनिधि , बिजेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रमुखआदि मौजूद रहे ।
महाविद्यालय छात्रसंघ समारोह चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा
महाविद्यालय छात्रसंघ समारोह चिन्यालीसौड़ में पूर्व विधायक केदार सिंह रावत का योगदान और वक्तव्य
MAHESH BAHUGUNA=
{MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS,
No comments:
Post a Comment