यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 16, 2023

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार

 यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार -16 -May 2023

  एंकर - पुलिस सहायता 112 नंबर पर किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी जाती है कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास सड़क दुर्घटना हो गई है ।  सूचना मिलते ही एस0डी0एम0 बडकोट, सी0ओ0 बडकोट, प्रभारी निरीक्षक बडकोट, तहसीलदार बडकोट, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व स्वास्थ्य विभाग बडकोट की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची, टीमों द्वारा आस-पास काफी तलाश की गई किन्तु कोई सड़क दुर्घटना होना नहीं पाया गया। कॉलर के नम्बर से सम्पर्क करने पर नम्बर स्वीच ऑफ जा रहा था, मामले का संज्ञान लेते हुये अर्पण यदुवंशी एस. पी. उत्तरकाशी द्वारा सी0ओ0 बडकोट एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट को फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये ।

  उत्तरकाशी मित्र पुलिस ने प्रभावी अभियान चलाते हुए फर्जी सूचना देने वाले युवक को जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदों जिंन्द हरियाणा उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई । युवक टेम्पो ड्राइवर है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है ।

 झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना बडकोट पर 182 भादवि व 54 DM Act में FIR दर्ज कर अन्य जानकारी खंगाली जा रही है।


MAHESH BAHUGUNA-{MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL  AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS.



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here