कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गंगोत्री धाम में मां गंगा दर्शन और यात्रियों से जानीं यात्रा व्यवस्था
रेखा आर्या सशक्तिकरण एवं बाल विकास,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों और खेल मंत्री गंगोत्री धाम पहुंची,जहां मंत्री रेखा आर्या ने मां गंगा के दर्शन और पूजा अर्चना की। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान गंगोत्री धाम में आये श्रद्धालुओं के साथ यात्रा व्यवस्था व अन्य विषय पर बातचीत की और उनका हालचाल जाना।उन्होंने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा को लेकर फीडबैक भी लिया ।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि देश विदेश प्रदेशभर से पहुंचे यात्रियों व श्रद्धालुओं की सहायतार्थ सभी व्यवस्था आवश्यक है ।
मंत्री ने कहा कि पतित पावनी माँ गंगा सभी की जीवनदायिनी है। श्री गंगोत्री धाम की पवित्र भूमि में आने का अवसर प्राप्त हुआ जहां गंगा जी के दिव्य दर्शन कर पूजा अर्चना की है।
साथ ही इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की जहां मंदिर समिति द्वारा उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर मंत्री रेखा आर्या ने सभी को आश्वस्त किया कि यहाँ पर जो भी समस्या है उनका निस्तारण अवश्य किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment