गंगा दशहरा पर्व पर गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम एवं गंगोत्री के मुख्य पड़ाव जनपद उत्तरकाशी में गंगा मां के घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब देश-विदेश प्रदेशभर से उमड़ा हुआ है । गंगोत्री धाम में गंगा मैया के तट पर राजा भगीरथ महाराज जी की डोली के साथ गंगा सहस्रनाम, पाठ, गंगा लहरी पाठ श्री सूक्त आदि मंत्रों के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की गई i इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर सभी सुखी रहें संपन्न रहें आरोग्य रहें यही कामना आज यहां पर की गई।
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु प्रशासन की ओर से सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। दूर-दूर से देव डोलियां जो गंगा स्नान करने पहुंचती है घाटों पर उनके लिए खास व्यवस्था की गई है ताकि सभी श्रद्धालु भक्तगण मां गंगा मैं स्नान कर पूजा अर्चना संपूर्ण भाव से कर सकें ।
No comments:
Post a Comment