चार धाम यात्रा में ड्यूटी तैनात उत्तरकाशी मित्र पुलिस ने नन्हीं बच्ची को मिलाया अपने परिजनों से
*
कटक उडीसा से अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आयी 07 वर्षीय नन्हीं गुडिया सोनाक्षी देव आज 24.05.2023 को गंगोत्री धाम में अपने परिजनों से बिछुड गई थी, परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मंदिर परिसर मे तैनात पुलिस के जवान अमित कुमार व आशीष बिष्ट द्वारा बच्ची को काफी खोजबीन करने के बाद तलाश कर वापस परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा परिजनों को बच्चों को भीड़ में अकेले न छोडने की हिदायत दी गई। परिजनों के द्वारा पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment