शास्वत भारत व भैरव सेना का महिला जागरूक प्रोग्राम आयोजन पर खास कवरेज -
आज भैरव सेना (देवभूमि भैरव वाहिनी) के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में शास्वत भारत ट्रस्ट के सहयोग से जिलाध्यक्षा सरोज शाह के नेतृत्व में सहस्त्रधारा क्रासिंग के निकट "टाइम्स स्क्वायर" मॉल में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 18 से 35 वर्ष की महिलाओं को "केरला स्टोरी" फिल्म की निशुल्क स्क्रीनिंग करवाई गई। जिसमें की लगभग 90 नव युवतियों सहित महिलाओं ने फिल्म देखी।
भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि "केरला स्टोरी" केरल से शुरू हुए लव-जिहाद की घटनाओं का फिल्मांकन नाट्य के रूप में करती है। जिसका असर कई युवतियों के जीवन पर पड़ा है तथा भविष्य में लापरवाही के कारण आगे भी पड़ सकता है। इसीलिए फिल्म के माध्यम से स्कूल-कालेज तथा काम के सिलसिले में बाहर जाने वाली महिलाओं को जागरूक करना भैरव सेना का उद्देश्य तथा परम कर्तव्य है। लोकतांत्रिक संवैधानिक अधिकारों के अनुसार जीवन जीने का अधिकार सबको है परन्तु कोई भी युवती युवावस्था में पहुंचते-पहुंचते गुमराह ना हो, इसके लिये संगठन "शास्वत भारत ट्रस्ट" के माध्यम से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता है।
भैरव सेना के प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हमारे द्वारा कई लड़कियों को धर्मांतरण के जंजाल से बचाया गया, जिसकी शुरुआत लव-जिहाद पीड़िताओं द्वारा स्कूल कॉलेज से शुरुआत होना बताया गया। इसलिए कच्ची उम्र में नवयुतियां गलत भ्रम-जाल में ना फंसे। इसके लिए संगठन राज्य स्तर पर अभियान चलाता रहता है।
शास्वत भारत तथा भैरव सेना द्वारा आयोजित फिल्म "केरला स्टोरी" की स्पेशल स्क्रीनिंग में भैरव सेना जिलाध्यक्षा सरोज शाह, सोनाली खत्री, रेखा सिंह, काजल चौहान, मुस्कान, इत्यादि सहित 90 से अधिक नवयुवतीयों सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।
MAHESH BAHUGUNA
{MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}-8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS,
No comments:
Post a Comment