*ढाई हजार के ईनामी 02 अभियुक्तों को धरासू पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कम्पनी में निवेश के नाम पर धोखाधडी के मामले में अब तक 05 गिरफ्तारियां*
जुलाई-2022 में थाना धरासू पर दिव्यांश ग्रुप कम्पनी ऑफ निधि में प्रतिदिन डीडीएस निवेश करने व समय अवधि पूर्ण होने पर पैंसा वापस न मिलने तथा 02 लाख 83 हजार रु0 की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में कम्पनी के अज्ञात कर्मियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। वित्तीय धोखाधडी के मामले की गम्भीरता को देखते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा मामले में सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/धरासू, श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा उक्त मामले में पुलिस द्वारा अब तक 05 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। *मार्च 2023 में पुलिस ने 03 लोगों को गिरफ्तार किया था, अभियुक्तों के बयान व साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 4/22 BUDS Act की बढोतरी की गई थी। पुछताछ व साक्ष्य एकत्रित करने पर मामले 02 लोगों मांगेराम व सरवर अली की संलिप्ता सामने आई थी, प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी, किन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बच रहे थे,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उक्त दोनो अभियुक्तों पर 2500रु का ईनाम रखा गया। गत सोमवार को धरासू पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुये दोनो ईनामी अभियुक्तों मांगेराम को शामली उत्तर-प्रदेश व सरवर अलि को विकासनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दिव्यांश ग्रुप की कम्पनियों दिव्यांश निधि लिमिटेड में डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे, उनकी कम्पनियां लोगों से डीडीएस व एफडी के रुप में पैसे का निवेश करती थी साथ ही लोन देने का कार्य भी करती थी, पीछे कोविड काल/लॉकडाउन के दौरान उनके कम्पनी का पैंसा मार्केट में डूब गया था, कम्पनी की प्रॉपर्टी बेचने के बाद भी वह लोगों का पैसा वापस नहीं कर पाए। अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर-प्रदेश बिहारीगढ में 01, जनपद देहरादून में 02, टिहरी में 01 व उत्तरकाशी में 02 (धरासू व बडकोट) धोखाधडी के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment