MDS SCHOOLउत्तरकाशी में "ETHNIC DAY" व अनेकता में एकता मनुष्य जाति के परस्पर संबंध तथा उनकी विशिष्टता आदि की विद्या, मानव विज्ञान प्रोग्राम आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए अलग-अलग कम्युनिटी को उनकी खानपान वेशभूषा वस्त्र और रहने की जीवनशैली आदि को दर्शाया गया विद्यार्थियों में खुशी की लहर और साथ ही साथ ज्ञानवर्धक जानकारी विद्यार्थियों को मिली ।
MDS स्कूल की प्रधानाचार्य और फादर जोसेफ व स्कूल अध्यापकगण, सिस्टर्स और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ ने इस प्रोग्राम आयोजन में भागीदारी की ।
No comments:
Post a Comment