RCU पी.जी. कॉलेज उत्तरकाशी में साइबर सुरक्षा एवं नशे पर सेमिनार
RCU स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के मुख्य कैंपस में एन सी सी/एन एस एस /रोबर्स रेंजर्स तथा सभी संकाय के छात्र-छात्राओं ,आर्मीं अधिकारियों, प्राध्यापकों,कर्मचारियों ने नशा मुक्ति शपथ ली । शपथ समारोह में प्रो० सविता गैरोला,नशा उन्मूलन के कोर्डिनेटर प्रो०डी डी पैन्यूली तथा सदस्य डा० के के विष्ट,डा०मनोज फोंदणी सहित नशा उन्मूलन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।शपथ डा० आकाश मिश्र सदस्य नशा उन्मूलन ने किया
No comments:
Post a Comment