02 नाली भूमि पर उगे भांग की खेती पर पुलिस की कार्रवाई
*02 नाली भूमि पर उगे भांग की खेती पर पुलिस की कार्रवाई*कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा करीब 02 नाली भूमि पर उगे भांग की खेती को किया गया नष्ट*
*श्री अर्पण यदुवंशी,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के कुशल निर्देशन में जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार एक्टिव मोड़ पर है, एक ओर *पुलिस लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम* आयोजित कर आमजन/छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक कर रही है,तो वंही दूसरी ओर *अवैध नशे के सौदागरों की धर-पकड़ की कार्यवाही के साथ ही अवैध रूप से उगाई गयी भांग एवं अफीम की खेती को भी नष्ट कर रही है।*
इसी क्रम में आज दिनांक 22.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री दिनेश कुमार को बड़ेथी
के पास खेत मे अवैध भांग की खेती की सूचना प्राप्त हुई, *कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर करीब 02 नाली भूमि में उगी भांग की खेती को नष्ट किया गया।*
No comments:
Post a Comment