मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी में किया 110 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
*मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी में किया 110 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास*
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बाबा विश्वनाथ की धरती पर त्रिशूल डमरू और बाघम्बरी अंगवस्त्र भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री के स्वागत और सम्मान में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुति की गई।
मुख्यमंत्री धाकड़ धामी के पैर गंगा गीत पर जरूर थिरके।
मुख्यमंत्री नें लव जिहाद, लैंड जिहाद मुद्दे पर कहा माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और कानून व्यवस्था किसी को भी अपने हाथ में नहीं लेना है । जिला मैं हुई घटना पर मुख्यमंत्री ने सख्त कार्यवाही की बात कही। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल पर बने कानून का भी जिक्र किया।
शहर की ज्वलंत समस्या ताबांखानी डंपिंग कूड़े को लेकर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए दीर्घकालीन योजना बन रही है और आगे परमानेंट समाधान योजना बनेगी।
उनके द्वारा विभिन्न विभागों के रूपये 136.99 करोड़ लागत की 54 योजनाओं का लोकार्पण और रूपये 210.11करोड़ की लागत की 56 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
राजकीय कीर्ति इंटर कालेज परिसर में आयोजित 'मुख्य सेवक जनता के द्वार ' कार्यक्रम के तहत जनसंवाद के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा, यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल, पुरोल के विधायक दुर्गेश्वर लाल और गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि धामी के कुशल और सफल नेतृत्व में प्रदेश उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।
No comments:
Post a Comment