देवभूमि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्ति राज्य बनाना
प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवाह्न पर देव भूमि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प साकार हो रहा है। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन @ 25 के अंर्तगत पुलिस द्वारा जिले भर में नशा मुक्त पखवाड़ा का आयोजन कर आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। तथा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की गई है। सोमवार को जिले भर में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया। जिला ऑडिटोरियम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। तथा वक्ताओं द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन एवं प्रभावी रोकथाम के बारे में अपने विचार रखे।
विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की ओर भाग रही है। जिससे हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। भावी पीढ़ी को हर हाल में नशे की लत से बचाने के लिए हम सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज की बुराइयों एवं कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हम सभी को जागरूक नागरिक के रूप में ईमानदारी के साथ कार्य करने की जरूरत है। साथ ही अपने आस पड़ोस में नशे में संलिप्त आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की जरूरत है।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आवाह्न करते हुए कहा कि पुलिस के साथ अन्य सामाजिक संस्थानों के लोगों को भी नशा कर रहें लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें नशे के दुष्प्रभाव से बाहर लाने में मदद करने की जरूरत है। विशेषकर युवाओं के साथ बातचीत कर समाधान खोजा जाय ताकि उन्हें सकारात्मक कार्यों में व्यस्त कर सकें। इस दिशा में युवाओं के लिए पुस्तकालय,खेल मैदान के साथ-साथ खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ़ उदयन मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत स्कूल,कालेज एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज के विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव व अन्य सामाजिक कुरूतियों के प्रति जागरूक किया गया है। नशे के आदी हो चुके युवाओ की काउंसलिंग कर उन्हें करियर के प्रति मार्गदर्शन दिया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस को इस मुहीम को प्रभावी रूप नियमित चालू रखने को कहा।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने कहा कि नशा मुक्त पखवाड़े के तहत पुलिस विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय में नशीले पदार्थों के सेवन करने वाले चार सौ से अधिक युवाओं को चिन्हित किया है। इसके अतिरिक्त चरस के 9 केस दर्ज हुए जिसमें 13 की गिरफ्तारी की गई। स्मैक के 11 केस पंजीकृत हुए जिसमें 14 की गिरफ्तारी हुई। इसी तरह अफीम का एक केस व दो की गिरफ्तारी व कच्ची शराब के 27 के सापेक्ष 31 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है अफीम,भांग की करीब 400 नाली (09 हेक्टेयर) भूमि पर विनष्टीकरण की करवाई की गई और 22 भू स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस निरन्तर कार्यवाही कर रही है।
नशा मुक्ति अभियान के अंर्तगत छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला में पहले स्थान पर बागेश्वरी,दूसरे स्थान पर सिमरन बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी एवं तीसरे स्थान पर मलिका उच्चर माध्यमिक विद्यालय ज्ञानसू रही। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर सुहानी,आदित्य राणा,तमन्ना रही। सभी प्रतिभागियों को विधायक एवं जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज प्रातः अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा नगर क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा,कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा,व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चौहान,जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा, सीओ प्रशांत कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
*देवभूमि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्ति राज्य बनाना एवं जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी निस्तारण कार्यक्रम का होगा आयोजन*
उत्तरकाशी 26 जून
जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि इन तिथियों में विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।
जन शिकयतों के निस्तारण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने सी.एम. हेल्पलाईन पर दर्ज की गई जन-शिकायतों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जन-समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करें। आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए अब हर माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्यालय में एक साथ उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी स्वयं इस आयोजन में उपस्थित रहकर लोगों के समस्याओं को सुनेंगे तथा विभागों से संबंधित मामलों के निस्तारण की समीक्षा भी करेंगे। इन मौकों पर विकास कार्यों एवं विभागीय योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जिला योजना से संबंधित सभी प्रस्ताव आज ही उपलब्ध कराने की हिदायत देते हुए आगाह किया कि इस मामले में विलंब करने वाले अधिकारियों का जून माह का वेतन रोक दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के द्वारा जिला योजना से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत न किए जाने पर निगम के अधिशासी अभियंता को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विभागीय भूमि आदि परिसंपत्तियों का ब्यौरा भी तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी परिसंपत्ति रजिस्टर में दर्ज होने से नहीं छूटे और सरकारी परिसंपत्ति पर अतिक्रमण होने पर अविलंब उसे हटाने की कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 सूत्री कार्यक्रम के संबंध में विभाग अपनी राय उपलब्ध कराएं, इससे कार्यक्रम में शामिल मदों के लक्ष्य निर्धारण एवं क्रियान्वयन के लिए ठोस रणनीति तय करने में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने धान की रोपाई के सीजन को देखते हुए सभी नहरों से अंतिम छोर तक सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देने के साथ ही जन सहयोग से जल संचय अभियान को तेजी से संचालित करने की अपेक्षा की।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी. बलूनी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, लो.नि.वि. के अधीक्षण अभियंता डी.एस.ह्यांकी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.बी.डी. ढौंढियाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती चेतना अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती शैली डबराल, युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment