बजरंग दल ने प्रशासन पर असफल होने का लगाया आरोप और महापंचायत का लिया निर्णय
*पुरोला में 19 तक धारा 144 लागू, बजरंग दल ने प्रशासन पर असफल होने का लगाया आरोप**
पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत को रोकने के लिए यहां जिला प्रशासन ने 14 से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है। शांति व्यवस्था के लिहाज से यह धारा लागू की गई है। जिला प्रशासन ने पुरोला में महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। वहीं, उत्तरकाशी पहुंचे बजरंग दल के संयोजक अनुज वालिया ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि पुरोला में महापंचायत रोकने की हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश है। महापंचायत को शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना था। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिहादियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है। आज ही धारा 144 लागू कर दी गई। इससे पहले जब इतना बवाल हुआ, तब जिला प्रशासन कहां सो रहा था। वालिया ने उत्तरकाशी के डीएम और एसपी को हटाने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से ऐसे अफसरों को हटाने की मांग रखेंगे। प्रशासन ने मुस्लिम लीडर असदुद्दीन ओवैसी के दबाव में आकर महापंचायत को रोका है। धारा 144 लागू होने पर भी महापंचायत से पीछे नहीं हटेंगे।
पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में बजरंग दल संयोजक अनुज वालिया ने कहा हम महापंचायत करने का प्रयास करेंगे
हिंदू समाज और अपनी बहू बेटियों की अधिकारों की लड़ाई के लिए लड़ेंगे। प्रशासन पूरी तरीके से व्यवस्थाओं को बनाने में असफल है।
*बाइट*-अनुज वालिया प्रदेश संयोजक बजरंग दल
बजरंग दल की बैठक एवं प्रस्तावित महापंचायत व धारा 144 संबंधी मीडिया को जानकारी देती महिला
*मीडिया को जानकारी देते बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रस्तावित महापंचायत एवं धारा 144 और अन्य पर विस्तृत रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment