उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तरकाशी में बृहद स्वच्छता अभियान पर विशेष कवरेज - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 18, 2023

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तरकाशी में बृहद स्वच्छता अभियान पर विशेष कवरेज

 उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तरकाशी में बृहद स्वच्छता अभियान पर विशेष कवरेज


*उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तरकाशी में बृहद स्वच्छता अभियान पर विशेष कवरेज*
    
    उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में रविवार को स्वच्छता महाअभियान संचालित कर जिले को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों, शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रमुख कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर संचालित इस अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में कूड़ा-कचरा एकत्रित कर सुरक्षित निस्तारण हेतु संबंधित निकायों एवं अभिकरणों को सौंपा गया और आम जन-मानस से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।
    स्वच्छता महाअभियान का शुभारंभ जिला जज श्री गुरबख्श सिंह ने जिला न्यायालय परिसर से  जनसमूह को अभियान हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला जज ने अभियान के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए पिछले दिनों आयोजित पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगरपालिका के 10 सफाई कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला जज ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सभी लोगों ने अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की और अपने घर और आसपास सफाई का निरंतर ध्यान रखने और कूड़े का समुचित निस्तारण  करने का आह्वान किया। अभियान की शुरुआत में जिला जज जिला अधिकारी के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्ग जागरूकता रैली निकालने के साथ ही सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल संवेदना समूह द्वारा विश्वनाथ चौक में नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन भी किया गया।
    इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती श्वेता राणा चौहान, सीनियर सिविल जज नेहा कुशवाहा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार, मुंसिफ मजिस्ट्रेट चैरव बत्रा, सीएमओ डॉ रमेशचंद्र सिंह पंवार, अध्यक्ष नगर पालिका रमेश सेमवाल, नगर विकास विकास विभाग के उप निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी विनोद कुमार, पर्यवारण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चौहान, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भट्ट, एडवोकेट सोवेन्द्र चन्द्र रमोला, रमेश प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह पंवार, जेपी नौटियाल, जेएस बिष्ट, प्रदीप जगूड़ी, बीपी नौटियाल, हिमांशु जोशी, जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के सदस्यगण, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों, गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े स्वयंसेवियों, नगरपालिका के कर्मचारियों सहित के साथ ही बड़ी तादाद में जन सामान्य ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
    जिला जज और जिला अधिकारी सहित न्यायिक अधिकारियों के अगुवाई में स्वयंसेवकों के जत्थे ने विश्वनाथ मंदिर परिसर एवं इससे लगे इलाकों के अलावा केदार घाट एवं मर्णिकर्णिका घाट के गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों सहित मुख्य बाजार में सफाई अभियान संचालित कर बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्रित कर सुरक्षित निस्तारण के लिए नगरपालिका के सुपुर्द किया। इस मौके पर अभियान में जुटे न्यायिक अधिकारियों और स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और अपने आस-पड़ोस में कूड़ा न फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि जागरूकता से ही हम गंगा-यमुना के मायके उत्तरकाशी जिले को स्वच्छ बनाए रखने में कामयाब हो सकते हैं।
    जिला मुख्यालय में स्वच्छता अभियान नगर पालिका बाड़ाहाट के सभी 11 वार्डों में संचालित किया गया, जिसके लिए विभिन्न विभागों और संगठनों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई थी।  प्रातः 8 बजे से प्रारंभ यह अभियान दोपहर 12 बजे तक चला। इसके साथ ही जिले के अन्य नगरीय और ग्रामीण कस्बों में भी यह अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया गया।
    स्वच्छता अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर ट्रांसजेंडर्स द्वारा भी उत्साह पूर्वक भागीदारी की गई। शालू एवं ट्रांसजेंडर्स समुदाय की अन्य प्रतिनिधियों ने अभियान में उत्याहपूर्वक भाग लेते हुए कहा कि देवभूमि को स्वच्छ बनाए रखने के लिए समाज के सभी वर्गों को अपनी भूमिका का बेहतर निर्वाह करना होगा।
    स्वच्छता अभियान का समापन मनेरा स्टेडियम में लगभग दो कि.मी. की परिधि में मानव श्रृखंला बनाकर स्वच्छता की शपथ लेने तथा पॉंच क.मी. की स्वच्छ उत्तरकाशी मैराथन दौड़ के साथ किया गया। समापन समारोह में जिला जज गुरूबख्श सिंह ने स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाने में जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए विभिन्न संगठनों एवं आम लोगों द्वारा स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए आभार जताया। समापन समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अभियान में भाग लेने वाले सभी लोगों एवं संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रखे जाएंगे।
    स्वच्छता महाअभियान में आज उत्तरकाशी नगर में 11 वार्डों के अंतर्गत 23 दलों में शामिल ढाई हजार से भी अधिक लोगों ने श्रमदान में अग्रणी भागीदारी की 2700 किलो से भी अधिक सूखा कूड़ा तथा 275 किलोग्राम गीला कूड़ा एकत्र किया। जबकि बड़कोट, चिन्यालीसौड़, नौंगांव, पुरोला एवं गंगोत्री सहित जिले के सभी नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत अभियान के दौरान साढे चार हजार से भी अधिक लोगों ने सीधे भाग लेकर कूड़े की सफाई की और चार हजार किलोग्राम से भी अधिक सूखा एवं लगभग 800 मिलोग्राम गीला कूड़ा एकत्र कर सुरक्षित निस्तारण हेतु निकायों को सौंपा। 
     जिला मुख्यालय में अभियान के उपलक्ष्य में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कु. एंजल (गो.गणेश दत्त विद्याा मंदिर उत्तरकाशी) प्रथम, कु. सपना (रा.बा.इ.का. उत्तरकाशी) द्वितीय तथा कु. श्रेष्ठी (रा.इ.का.जोशियाड़ा) को तृतीय स्थान पर रहने पर जिला जज के हाथों पुरस्कृत किया गया। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में कु. भागेश्वरी (रा.बा.इ.का. उत्तरकाशी) प्रथम, विजय राणा (रा. इ.का. उत्तरकाशी) ने द्वितीय तथा आयुष चौहान (गो.गणेश दत्त विद्याा मंदिर उत्तरकाशी) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में बेहतर कार्य करने वाले साफाई कार्मिक प्रदीप कुमार, छोटे लाल, रविन्द्र कुमार, राजेश, बृजेश कुमार, आशीष कुमार, जय प्रकाश, महिपाल, श्रीमती रानी एवं श्रीमती सीमा को भी जिला जज ने सम्मानित किया।
    स्वच्छता मैराथन दौड़ में एन.डी.आर.एफ. की धूम रही। मैराथान में बलदेव सिंह (एन.डी.आर.एफ.) ने प्रथम, सीताराम (एन.डी.आर.एफ.) द्वितीय, चरण सिंह (आई.टी.बी.पी.) तृतीय, प्रदीप सिंह (एन.डी.आर.एफ.) ने चौथा और सूर्यप्रकाश सिंह (एन.डी.आर.एफ.) ने पांचवां स्थान हासिल कर पुरस्कार प्राप्त किया। मैराथन दौड़ पूरी करने के लिए 52 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्त्री गीता गैरोला को सराहना पुरस्कार दिया गया तथा दौड़ पूरी करने के लिए अधिवक्ता अभयराज बिष्ट की भी समारोह में व्यापक सराहना की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here