तिलोथ ट्रेचिंग ग्राउंड एवं कूड़ा निस्तारण स्थान बिरोध प्रदर्शन मैं गुस्साए लोग व अनिश्चितकालीन धरना जारी
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां जिला मुख्यालय के प्रवेशद्वार तांवाखाणी में जमा कूड़े का पहाड़ और मुसीबत पैदा कर सकता है दर असल सालों से पड़े इस कूड़े के निस्तारण के लिए नगरपालिका ने तिलोथ में करोड़ों रूपए खर्च कर टिंचिग गर्ऊन्ड का निर्माण कराया था और वहां मसीनें भी लगवा दी गयी थी पर आज स्थानीय लोग इस के विरोध में सामने आ गये हैं लोगों का कहना है कि पालिका यहां भी गन्दगी फैलायेगी ओर उनका जीना मुश्किल हो जायेगा।
उत्तरकाशी तिलोथ ट्रेचिंग ग्राउंड बिरोध प्रदर्शन व धरना जारी
No comments:
Post a Comment