उत्तरकाशी में "बाल श्रम की रोकथाम " अंतर्गत चलाए गया चेकिंग अभियान
*उत्तरकाशी में "बाल श्रम की रोकथाम" अन्तर्गत चलाया गया चैकिंग अभियान।*
बचपन बचाओ अन्दोलन, नई दिल्ली के तत्वधान में बाल श्रम की रोकथाम हेतु जनपद मे माह जून मे चलाये जा रहे “ACTION MONTH AGAINST CHILD LABOUR" कार्यक्रम के अन्तर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन मे कल 07.06.2023 को *नोडल अधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री प्रशांत कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तरीय टीम *प्रभारी निरीक्षक(AHTU) श्री मदन सिंह बिष्ट, लेवर निरीक्षक बृजमोहन वर्मा, हे0का0 यशपाल सिंह (AHTU), नवीन सिंह (जिला बाल संरक्षण इकाई). सुभाष पंवार, किरन ( वाइल्ड हेल्प लाईन ) व ब्रजपाल सिंह ( अध्यक्ष भारत मजदूर संगठन उत्तराखण्ड) द्वारा उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में होटल, दुकानों, रेस्टोरेन्ट, सब्जी मण्डी आदि स्थानों बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाते हुये चैकिंग की गई,* चैकिंग के दौरान किसी भी प्रतिष्ठान में कोई भी बालक-बालिका श्रम करते हये नहीं पाया गया । इस दौरान टीम द्वारा होटल प्रतिष्ठानों आदि के स्वामियों को बाल श्रम न कराये जाने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया | यह अभियान माह जून के अन्त तक लगातार जारी रहेगा ।
No comments:
Post a Comment