उत्तरकाशी व्यापारियों की जनाक्रोश रैली, जुलूस प्रदर्शन व बाजार बंद - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 2, 2023

उत्तरकाशी व्यापारियों की जनाक्रोश रैली, जुलूस प्रदर्शन व बाजार बंद

 पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में उत्तरकाशी  व्यापारियों की जनाक्रोश रैली, जुलूस प्रदर्शन व बाजार बंद पर विशेष कवरेज 

 

 

*पुरोला नाबालिग लड़की के अपहरण मामले ने उत्तरकाशी व्यापारी एवं किन्नर समाज को किया आक्रोशित*

पुरोला में धर्म विशेष के युवकों के द्वारा भगाई गयी नाबालिग युवती  की आँच अब उत्तरकाशी मुख्यालय तक पहुँच चुकी है जिला मुख्यालय में व्यापार मंडल के सहयोग से विभिन्न सामाजिक सनगठनो से जुड़े लोगो ने एक बेनर तले बाहरी  प्रदेशों से आए हुए धर्म विशेष के बाहरी लोगों का सत्यापन सही तरह से न लिए जाने को लेकर  विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने माँग की है कि पुलिस तथा प्रशासन बाहरी लोगों का सही तरह से सत्यापन कर आपराधिक प्रवृति के लोगो का चिन्हीकरण करे।

             व्यापारियों, किन्नर समाज तथा विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़े लोगों ने उत्तरकाशी मुख्यालय  में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बाजार बंद कर जुलूस निकालकर धर्म विशेष के बाहरी लोगों के द्वारा किए जा रहे कुकृत्यों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुँचे वहां पर व्यापारियों व सामाजिक संगठनो से जुड़े लोगों ने डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला को ज्ञापन सौपकर कारवाही की माँग की है।

            ब्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि विगत कुछ समय से बाहरी क्षेत्रों से आने वाले धर्म विशेष के लोगों द्वारा पहाड़ों की भोली-भाली बहू-बेटियों को, पहचान छुपाकर, बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसका हालिया उदाहरण पुरोला में हुई घटना है जिसमें एक स्थानीय नाबालिक को दो लड़कों की स्थानीय लोगों के प्रयासों से विफल किया जा सक। ऐसी ही घटना विकासनगर में हुई है।तथा दिल्ली के हृदय विदरक साक्षी हत्याकांड को भी धर्म विशेष के लडके द्वारा अंजाम दिया गया है। ऐसी घटनाओं से यहाँ स्थानीय जनता में आकोश बढ़ता जा रहा है इससे पहले की यह आकोश और अधिक बढ़े हमारा आपसे निवेदन है कि बाहर से आने वाले इस तरह के अराजक तत्वो पर रोक लगाई जाए इनका गहन सत्यापन कराया जाए ताकि इनमें रोहिंग्या या बंग्लादेशी  की पहचान हो सके। शहर में इन लोगों के द्वारा फडे, ठेलिया गन्ना के जूस लगए जाने से उत्तरकाशी के रामलिला मैदान सहित बाजारों से अतिक्रमण मुक्त किया जाये एवं गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जितनी भी कबाड़े की दुकानें है इनको शहर से बहार किय जाय, इनकी भी जांच होनी चाहिए कि इस तरह के असामाजिक तत्वों को यहां सुनियोजित तरीके से बुलाने का कार्य कौन लोग कर रहे हैं। ऐसे लोगो के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इससे पहले की स्थानीय जनता आकोशित हो कर सड़को पर आन्दोलन करें ये आवश्यक है कि जिला प्रशासन व पुलिस तत्काल ठोस कार्यवाही करे।

           वही जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस सयुक्त रूप से सत्यापन की कार्यवाही को गहनता से अंजाम दिया जाएगा तथा जिले में चलाई जा रही अनाधिकृत व्यापारिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए नगरपालिका को आदेश किया जा चुका है जिसमे पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा।।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here