तिलोथ ट्रेचिंग ग्राउंड एवं कूड़ा निस्तारण स्थान बिरोध प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन धरना की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
*उत्तरकाशी मुख्यलय कूड़ा सेंटर विरोध अनिश्चितकालीन धरना में गुस्साए लोग*
तिलोथ में कूड़ा सेंटर के विरोध में स्थानीय लोगों का अनिश्चतकालीन धरना जारी है। पिछले एक सप्ताह से जारी धरने के बीच बुधवार को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझाया। विधायक ने कहा कि एक महीने का समय दें, यदि कोई समस्या हुई तो कूड़ा सेंटर बंद किया जाएगा। हालांकि, ग्रामीण नहीं माने और धरना जारी है।
बुधवार को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान व नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी तिलोथ में धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। विधायक चौहान ने कहा कि तिलोथ के लोगों की शहर की समस्या को समझना चाहिए। बरसात में वास्तव में तांबाखाणी में दिक्कतें पैदा हो सकती है। इसलिए एक महीना तिलोथ में कूड़ा छंटाई का काम करने दें। यदि कोई दिक्कत आती है तो विश्वास दिलाते हैं कि दोबारा कूड़ा छंटाई नहीं कराई जाएगी। ग्रामीणों ने विधायक के समझाने पर भी अपना विरोध जारी रखा और धरने पर बैठे हैं। मौके पर मौजूद सभासद गोविंद सिंह गुसांई ने पालिका पर तिलोथ कूड़ा सेंटर के नाम पर लाखों रूपये के दुरूपयोग का आरोप लगाया। कहा कि पालिका के पास छोटे-छोटे निस्तारण केंद्र के लिए लाखों रूपये का बजट आया, लेकिन इसका गलत मिसयूज किया गया। इसके लिए प्रशासन भी बराबर जिम्मेवार है। यही वजह है कि आज जनता परेशान है।
नगरपालिका पहले ही कह चुकी हैं कि तिलोथ में ट्रंचिंग ग्राउंड नहीं बनाया गया है। यहां सिर्फ मशीनें लगाकर कूड़े की छंटाई होनी है। जिसे बाद में साफ किया जाएगा, लेकिन ग्रामीण इस बात को समझ नहीं पा रहे।
No comments:
Post a Comment