जिला प्रशासन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त दल ने चलाया स्वच्छता का अभियान
*जिला प्रशासन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त दल ने चलाया स्वच्छता का अभियान*
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को टैक्सी यूनियन ज्ञानसू से बसूंगा सड़क मार्ग तक एवं विकास भवन परिसर लदाड़ी में नगर निकायों के साथ जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही बड़े पैमाने पर लोगों को प्लास्टिक कचरे औऱ अन्य जैविक-अजैविक कूड़े का उचित निस्तारण के लिए जागरूक किया गया।
मां गंगा यमुना उद्गम जिला में लगातार स्वच्छता के अभियान और नमामि गंगे के तहत अनेक कार्यक्रम चलते हैं परंतु उत्तरकाशी के मुख्य द्वार तांबाखानी कचड़े का पर्वत अभी भी भगीरथ राजा का इंतजार कर रहा है ।
स्वच्छता अभियान में करीब 21 बोरे कूड़ा एकत्र किया गया,जिसे उचित निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद बड़ाहाट को सुपुर्द किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि मा. हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में जिले में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के साथ ही आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने औऱ प्लास्टिक व अन्य जैविक,अजैविक कचरे के निस्तारण से सम्बंधित कानूनों के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान ने कहा कि मा.उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन व अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा शिक्षण संस्थानों,स्वयंसेवी संगठनो,व्यापार मंडल आदि के सहयोग से जिला मुख्यालय औऱ निकटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जो आगामी 18 जून तक संचालित होगा। उक्त अभियान के अंर्तगत प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के साथ ही पर्यावण संरक्षण अधिनियम की जानकारी आमजन को जागरूकता रैली के माध्यम से दी जा रही है।
इस दौरान सफाई अभियान में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,ईई विद्युत मनोज गुसाईं,ईई आरईएस नितिन पांडेय,पर्यावण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा,जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल,सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment