मां गंगा यमुना उद्गम जिला मुख्यालय में दूषित होती मां गंगा पर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
*जनपद मुख्यालय के प्रवेश द्वार तंबाखानी सुरंग के पास कूड़े का ढेर, दुर्गंध और बत्तर हालात पर विस्तृत कवरेज*
गंगोत्री से लगभग 90 से 100 किलोमीटर पीछे उत्तरकाशी जिले का मुख्यालय जहां पर जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ऐसे तमाम अधिकारी आंख में पट्टी बांधे हुए सरकारी मानकों को ताक पर रखकर शांत बैठे हैं।*
प्रश्र यहीं पर नहीं रूकता एन.जी.टी के नियमों को भी ताक में रखकर नदी से मात्र 10 से 15 मीटर दूर कूड़े का यह ढेर और दुर्गंध प्रधामंत्री मोदी की नमामि गंगे योजना, धाकड़ धामी की चारधाम यात्रा, शासन सरकार के आदेशों के प्रति प्रशासन की अवहेलना, गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान की अयोग्यता, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण की कुंभकर्णी नींद और सामाजिक चिंतकों कार्यकर्ताओं की घोर लापरवाही का आईना दिखाता है और इन सबकी मां गंगे के प्रति आस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
मैं चैनल के माध्यम से पूछना चाहता हूं कि-
*#क्या कहीं राजनीति की बलि तो नहीं चढ़ रहा उत्तरकाशी का कूड़े का शिखर...?*
*#क्या गंगाजी की स्वच्छता के नाम पर चलनें वाली नमामि गंगे योजना व होर्डिग प्रचार प्रसार के करोड़ों का खर्चा मात्र सिर्फ दिखावा तो नहीं...?*
*#क्या चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम पहुंचनें वाले आस्थावान यात्रियों में से कोई यात्री केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना, धाकड़ मात्र कहनें वाले धामी सरकार, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व समाजिक चिंतकों कार्यकर्ताओं को आईना दिखाएंगे...?*
*#क्या चुनाव जीतनें के बाद पक्ष विपक्ष नेता जनप्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ ठेकेदारी, आपसदारी, अपनों की नौकरी और चुनाव में परोसी गई शराब के खर्चे को बटोरनें तक सीमित तो नहीं हो जाते हैं...?*
No comments:
Post a Comment