मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे उत्तरकाशी भगवान नागराजा प्रकट दिवस व भाजपा महा जनसंपर्क अभियान एवं भोजन टिफिन आयोजित कार्यक्रम में
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के भ्रमण के दौरान चिन्यालीसौड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनके साथ अपने भोजन का टिफिन साझा किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के सर्वागींण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही हैं,राज्य सरकार के जन कल्याणकारी प्रयासों को केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत 9 वर्षों के दौरान देश-विदेश में भारत का मान सम्मान बढ़ा है और राज्य तथा देश मे इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इन 9 सालों के उपलब्धि को जन-जन तक पहुचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी, सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। जनकल्याण के कार्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझाव पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ता से सरकार की उपलब्धि को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुँचने का आहवान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश से गंगोत्री तक रेल मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है इसके साथ ही विकासनगर-बडकोट मोटर मार्ग को चौड़ीकरण किया जाएगा, यमुनोत्री में रोपवे कार्य का निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इससे गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा अधिक सरल एवम सुगम हो जाएगी और जिले में यात्रा से जुड़े कारोबार में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मान नागरिक संहिता कानून जल्द ही प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।
इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिंह राणा,पूर्व चेयरमैन बडकोट अतोल रावत,महामंत्री भाजपा मुकेश टम्टा,वरिष्ठ भाजपा नेता सूरत राम नोटियाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
https://youtu.be/utIp712tjCc
उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी, उत्तराखंड जल विद्युत निगम गेस्ट हाउस में महा जनसंपर्क अभियान के तहत यमुनोत्री विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद तथा टिफिन बैठक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे । भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की जीत का मंत्र देते हुए जोश भरा। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन भोजन भी किया।
धामी ने कहा कि यमुनोत्री और केदारनाथ रोपवे जल्द बनकर तैयार होगा, सरकार इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। ऋषिकेश से गंगोत्री तक रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही जल्द कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इसको लेकर सरकार गम्भीर है।
सीएम धामी ने कहा कि धर्मांतरण का कानून मजबूत न होने के चलते घुन की तरह हमारे लोग पिसे जा रहे थे। आज हमने धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया है, जिसमें यदि कोई भी समुदाय किसी को भी धर्मांतरण करने पर जोर देता है तो उसे 10 साल की सजा का प्रावधान है।
*इसके बाद सीएम ने चौपड़धार* कटखाण के धार्मिक मेले में भी शिरकत की। यहां उन्होंने नागराज मंदिर में चल रही कथा एवं भगवान नागराजा प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेले "गौ महोत्सव " कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस अवसर पर उन्होंने नागराजा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली एवं तरक्की की कामना की ।
उन्होंने मंदिर परिसर में कथावाचक गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपालमणि को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी तथा गौ संरक्षण पर विशेष जोर दिया। और कहा कि सरकार ने प्रदेशभर में गोशाला खोलने का निर्णय लिया है ।
No comments:
Post a Comment