जनपद में वृहद स्तर पर चलाया गया बृहद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
*उत्तरकाशी में वृहद स्तर पर चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान*
मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी जिला प्रशासन, पुलिस, व्यापार मण्डल, स्वयं सेवी संस्थाएं आदि के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत गठित नियमों प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन नियम-2016 एवं उत्तराखण्ड प्लास्टिक और जैविक व अजैविक कचरे के (निपटान के उपयोग का विनिमय) अधिनियम-2023 के अन्तर्गत जिला न्यायधीश व जिलाधिकारी महोदय के तत्वधान में एवं *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* के नेतृत्व में जनपद को गंदगी से मुक्त करना तथा भविष्य में पर्यावरण स्वच्छता के स्तर को बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज 18.06.2023 को *उत्तरकाशी पुलिस एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा संयुक्त रुप से वृहद स्वच्छता जागरुकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया,* स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत बेतरतीब तरीके से सडक, गली, रास्तों पर फेंके गये कूडे को उठाकर कूडेदान में डाला गया तथा आमजन को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।
स्वच्छता अभियान उत्तरकाशी में सभी वार्ड/तहसीलों में वृहद स्तर पर चलाया गया।
इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री जनक सिंह पंवार,* सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मगण स्वच्छता अभियान टीम में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment