लव एंड लैंड जिहाद के विरोध में धरासू बैंड में जन आक्रोश रैली
*धरासूबैण्ड मैं पूर्ण रूप से बाजार बंद और जन आक्रोश रैली के साथ तीन दशकों से ज्यादा का रिकार्ड ध्वस्त*
धरासूबैण्ड पर आज से पहले कभी भी बाजार बन्द नहीं हुआ तीन दशकों(लगभग 35वर्षों) के बाद सुबह से लेकर शाम 6बजे तक सम्पूर्ण बाजार बन्द रखा गया ,जबरदस्त समर्थन उत्तराखंड सरकार को सहयोग देकर सांकेतिक चेतावनी के साथ लव जिहाद्द, लैण्ड जिहाद्द पर सख्त कानून बनाया जाय, वरना समस्त गांव वासियों को साथ लेकर सडकों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
नोट प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, समस्त क्षेत्रीय समाचार पत्र, जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्यवाही हेतु उच्च स्तरीय शासन स्तर पर मैसेज उत्तराखंड सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी भेजा गया है।
व्यापार मंडल के अनेक पदाधिकारी और डाॅक्टर मनबीर सिंह बिघाणा ने रैली में समर्पित भाव से हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment