मां गंगा भागीरथी नजदीकी क्रूरता दृश्य दूसरी ओर होती आरती
मां गंगा भागीरथी नजदीकी क्रूरता दृश्य दूसरी ओर पौराणिक मणिकर्णिका घाट एवं देवघाट पर होती आरती
उत्तरकाशी।
चारधाम यात्रा के बीच गंगोत्री धाम के प्रवेश द्वार उत्तरकाशी में गंगा नदी किनारों पर खुलेआम आम पशु कटने से तीर्थ यात्रियों की आस्था को भारी ठेस पहुंच रही है। उत्तरकाशी में गुरूवार को शहर के प्रवेश द्वार तंबाखाणी कूड़ा डंपिंग जोन के पास गंगा नदी किनारे खुलेआम सूअर काटा जा रहा था। दूर से लोग यह नजारा अपनी आंखों से देख रहे थे। नदी किनारे सूअर के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन यात्री भी हैरान दिखे। लोगों का कहना है कि उत्तरकाशी में गंगा किनारे खुलेआम पशुओं को काटना पशु क्रूरता एक्ट का खुला उल्लंघन है। ऐसे लोगों के। खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देखा जाए तो गंगा नदी करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान नदी किनारे पशुओं का कटना जिम्मेदार प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े करती है।
No comments:
Post a Comment