मुख्यमंत्री धामी का दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरा अनेक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 10 जून को जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 जून को देहरादून से प्रस्थान कर अपराह्न 2.20 बजे हेलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के पुरीखेत हेलीपैड पहुंचेंगे। उत्तरकाशी में 2: 30 बजे रा. कीर्ति इंटर कॉलेज में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे और "मुख्य सेवक आपके के द्वार" के जन संवाद कार्यक्रम के तहत जनता को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री सायं 4: 45 बजे से 5:45 बजे तक जिला सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियो की बैठक ले कर विकास कार्यों की समीक्षा करेगें।
मुख्यमंत्री सायं 6:10 बजे से 6: 30बजे तक पंजाब सिंध क्षेत्र गंगा आरती स्थल में गंगा आरती में प्रतिभाग करेगें तत्पश्चात सायं 7 बजे ग्राम नेतला पहुचेंगे। मुख्यमंत्री नेताला गांव में सायं 7:15 बजे से 8: 30बजे तक रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों से भेंट वार्ता करेंगे।
नेताला में रात्रि विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री 11 जून प्रातः 9 बजे नेताला से प्रस्थान कर 9: 30 बजे विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी पहुचेंगे। विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पूर्वाह्न 10: 05 बजे लो. नि. वि.निरीक्षण भवन पहुंच कर सीमांत गांव के विकास के संबंध में प्रतिभाशाली स्कूल के छात्र छात्रों ओर एनसीसी कैडेट्स के साथ संवाद करेगें। मुख्यमंत्री 10:30 बजे से महिला स्वयं सहायता समूहों,महिला संगठनों, पूर्व सैनिक संगठन , शहीदों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, बार एशोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और ततपश्चात भाजपा पदाधिकारियों के साथ भेंट/संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर बाद 12:25 बजे हेलिकॉप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment