गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव उत्तरकाशी में अनेक मंदिरों में क्यों जड़े हैं ताले और श्रद्धालु हैं नदारद?
गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव और प्रसिद्ध काशी अस्सी वरुणा गंगा के मध्य उत्तरकाशी/सौम्याकाशी मुख्यालय में अनेक मंदिर हैं और अक्सर मंदिरों में ताले जड़े हुए हैं, जानें क्या है वजह ? क्या मन्दिरों में पुजारी पुरोहितों और समितियों के कब्जे हैं या मंदिरों का निर्माण आश्रम और अपने इस्तेमाल के लिए जगह घेरने के लिए मंदिर बनाए गए हैं ? काशी नगरी एवं यूं तो देवभूमि उत्तराखंड ऋषि-मुनियों की तपस्थली है । परंतु समाज में कुछ ऐसे लोगों जो इस नगरी को एकाधिकार एवं अपने हिसाब से व्यवस्थाओं को चलाने का प्रयास करते हैं। देखिए तमाम खबरों के लिए महेश बहुगुणा क्राइम रिपोर्टर टीम के साथगंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव सौम्याकाशी /उत्तरकाशी के मुख्यालय में मंदिरों के वर्तमान हालात और स्वरूप पर ग्राउंड जीरो की कवरेज
No comments:
Post a Comment