मां गंगा भागीरथी के उद्गम जिला मुख्यालय में दूषित होती मां गंगा नदी की ग्राउंड जीरो की COVERAGE
मां गंगा भागीरथी के उद्गम जिला मुख्यालय में दूषित होती मां गंगा नदी पर ग्राउंड जीरो की कवरेजगाय का शव मिलने से गंगा स्वच्छता पर उठे सवाल
उत्तरकाशी, संवाददाता।
उत्तरकाशी में गंगा स्वच्छता के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। भागीरथी नदी के किनारे आसपास क्षेत्र में लोग मृत मवेशी डाल रहे हैं। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित लक्षेश्वर के ठीक सामने भागीरथी नदी किनारे मृत गाय फेंकी गई है। इससे गंगा स्वच्छता के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की आस्था को भी ठेस पहुंच रही है।
शनिवार को लक्षेश्वर के ठीक सामने भागीरथी नदी से लगभग दो मी. पीछे एक मृत गाय देखी गई। स्थानीय निवासी मंगल सिंह चौहान, मधु चौहान, स्वामी रघुनंद आदि ने बताया कि नदी के किनारे गाय का शव फेंका गया है, जिससे भारी दुर्गंध उठ रही है। उन्होंने बताया कि संभवत: मांडौ के ग्रामीणों ने गाय का शव यहां फेंका है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता का दावा करने वाली स्वयंसेवी संस्थाएं अब कहां है। क्यों नहीं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
No comments:
Post a Comment