कॉमरेड कमला राम नौटियाल का 10वां स्मृति सम्मान समारोह - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 5, 2023

कॉमरेड कमला राम नौटियाल का 10वां स्मृति सम्मान समारोह

 कॉमरेड कमला राम नौटियाल का 10वां स्मृति सम्मान समारोह

*कॉमरेड कमला राम नौटियाल का 10वां स्मृति सम्मान समारोह*

कमला राम नौटियाल माडल इंटर कॉलेज में कमला राम नौटियाल स्मृति सम्मान समारोह  
सामजिक कार्यों, संस्कृति एवं पर्यावरण, तकनीकी एवं मेडिकल शिक्षा व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से सम्बंधित बारह लोगों का सम्मान
 
५ जुलाई २०२३,  कामरेड कमला राम नौटियाल प्रगतिशील मंच ने दसवाँ कामरेड कमला राम नौटियाल स्मृति सम्मान समारोह राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौन्त्री में आयोजित किया.  इस कार्यक्रम में उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी के सामजिक कार्यों को करने वाले, संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण में लगे, तकनीकी एवं मेडिकल शिक्षा को प्रसारित करने एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से सम्बंधित बारह लोगों को सम्मानित किया.
 
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा के विधायक श्री सुरेश चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका श्री रमेश सेमवाल, सदस्य जिला पंचायत श्री प्रदीप भट्ट, का. महावीर भट्ट, का. मंगला प्रसाद नौटियाल तथा सदस्य नियोजन समीति देवराज बिष्ट, सम्मानित होने वाले सभी उत्कृष्ट विभूतियों तथा सुकेश नौटियाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल तथा सभी पत्रकार बंधु द्वारा किया गया.


का. कमलाराम नौटियाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुऐ नेपड के प्रधान श्री माता प्रसाद भट्ट ने कहा कि कमलाराम नौटियाल जी  जैसा नेता उत्तराखंड ही नहीं अपितु भारत वर्ष में भी बहुत विर्लेही होते हैं. श्रध्दांजलि देते हुऐ उन्होंने कहा कि उनको श्रद्धांजलि अर्पित तभी होगी जब हम लोग भी इमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ काम करेंगे.


कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि श्री रमेश सेमवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कमलाराम नौटियाल वो शख्स थे जो न तो किसी समाजिक, राजनीतिक दलों अथवा तबके से मनभेद रखा करते थे बल्कि वो सभी को साथ चलने की नीति में विश्वास रखते थे और ऊपर उठाने के लिए उन्होंने हर एक तबके को, जीवनभर संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि हमें ये प्रगतिशील मंच का ही नही अपितु हम सब का दायित्व है कि हम सभी प्रति वर्ष उनकी याद में इस तरीके के आयोजन करें. उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए प्रो. मधु थपलियाल व प्रगतिशील मंच को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक श्री सुरेश चौहान ने विस्तार से बताया कि वे तो बहुत छोटे-छोटे बच्चे थे जब से वो का. कमलाराम नौटियाल के संघर्षों को और उनको एक सशक्त नेता के रुप में सडकों पर जनता के लिए संघर्ष करते हुऐ देखते थे. उन्होंने आगे कहा कि कामरेड कमला राम नौटियाल के सामजिक व निर्भीक कार्यों को जनमानस हमेशा याद रखेगा और उनके कार्यों के अनुसरण कर समाज को दिशा दी जानी चाहिये.  उन्होंने कहा कि कामरेड कमला राम नौटियाल का जन्म ५ जुलाई १९३० में ग्राम भेटीयारा में हुआ था और जीवन पर्यान्त उनका जीवन जन मानास के कार्यों में लगा रहा.  उन्होंने आमजन के लिये कई आन्दोलन किए जिसमे तिलोथ में भूमि विवाद का निस्तारण, चिन्याली-बडेथी में मजदूरों के हक़ की लड़ाई, उत्तरप्रदेश की वन नीती के बदलाव का व्याली आन्दोलन इत्यादि.  वे  हमेशा ऐसे संस्थानों का शिलान्यास में शामिल रहे जिनसे सभी को फायदा हुआ हो – जैसे उत्तरकाशी पी० जी० कॉलेज की स्थापना, धौन्त्री इंटर कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय, पॉलिटेक्निक इत्यादि.   

इस अवसर पर उत्तराखंड की विभिन्न विभूतियों को गूगल बेबी कुमारी अनाया नौटियाल सहित कई विभूतियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “इन्सपिरेसन आफ उत्तराखंड” अवार्ड रहा.  सम्मानित होने वालों में श्री शम्भू प्रसाद नौटियाल, चेयरमैन, पिट्स बी० एड० कॉलेज मानपुर को तकनीकी शिक्षा के प्रसार एवं श्री भगवन नौटियाल, चेयरमैन, मंजीरा देवी मेडिकल संस्थान थान, हिटाणु, मेडिकल शिक्षा के प्रसार के लिए सम्मानित किया गया.  उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे छात्रों के हितों के लिये सराहनीय कार्य किया है.    सामजिक कार्यों, संस्कृति एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले श्री द्वारिका प्रसाद सेमवाल एवं श्री मुकुल बडोनी को सम्मानित किया गया. डां. शंभु नौटियाल को क्लीन गंगा मिशन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया. श्री शंकर सिंह राणा को ग्रामीण क्षेत्र कमद में उद्यमशीलता को बढावा देने के लिए सम्मानित किया गया.  श्री प्रवीन कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में स्कूली शिक्षा में बेहेतरीन कार्यं करने पर सम्मानित किया गया.  इसके अलावा कु० अनाया नौटियाल एवं शाश्वत नौटियाल को यूवा प्रतिभा के लिये सम्मानित किया गया.  इस मौके पर गाजणा क्षेत्र में कमला राम नौटियाल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज के कक्षा १२ की आमनी पैनुली एवं कक्षा १० के जय बहुगुणा को अपनी कक्षा में सर्बाधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया.  
 
ग्राम प्रधान मट्टी – श्रीमती संगीता पैनुली को मट्टी गावँ के प्रधान के पद पर रहते हुए गावँ में किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम या अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में शराब  परोसने पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय लेने पर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर कमलाराम नौटियाल इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम प्रो. मधु थपलियाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी माननीय अतिथियों तथा समस्त ग्रामीणों द्वारा बेडु पाको बारामासा पर नृत्य किया गया जिससे की कार्यक्रम में सभी को बहुत ही आनंद आया.

इस दौरान कार्यक्रम में मुलायम सिंह चौहान ग्राम प्रधान चौंदियाट गांव, लीला सिंह अग्रवाल क्षेत्र पंचायत सौड, किसाली नौटियाल ग्राम प्रधान भेटियारा, दीपक नौटियाल क्षेत्र पंचायत दीपक नौटियाल ग्राम भेटियारा, माता प्रसाद भट्ट ग्राम प्रधान नेपड, भागचंद रावत ग्राम प्रधान उडरी, श्रीमति संगीता पैन्यूली ग्राम प्रधान मट्टी, नागेन्द्र बहुगुणा ग्राम प्रधान धौन्त्री समेत ग्रामीणों ने अपने वक्तव्यों द्वारा का. कमलाराम नौटियाल को श्रद्धासुमन अर्पित की.

उक्त कार्यक्रम में ग्रीनवुड अकेडमी के प्रबंधक श्री निखिल नौटियाल, नितिन नौटियाल, भगवान सिंह चौहान, कुसुम बलूनी, अंजू नौटियाल, प्रद्युम्न नौटियाल ज्ञानानंद नौटियाल दिनेश सेमवाल समेत सैकडों लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सदस्य क्षेत्र पंचायत दीपक नौटियाल के द्वारा किया गया.







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here