20 जुलाई से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र, UCC पर हो सकता है फैसला* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 1, 2023

20 जुलाई से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र, UCC पर हो सकता है फैसला*

 20 जुलाई से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र, UCC पर हो सकता है फैसला*

*20 जुलाई से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र, यूसीसी पर हो सकता है फैसला*


नई दिल्ली । आगामी 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है, जो ‎कि अगले माह 11 अगस्त तक चलेगा। इस संबन्ध में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट ‎किया है। जोशी ने अपने ट्वीट में कहा कि संसद का मानसून सत्र, 20 जुलाई 2023 से शुरू होकर 11 अगस्त 2023 तक चलेगा। सभी दल मानसून सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा में अपना योगदान दें। बताया जा रहा है कि इस बार का भी सत्र हंगामेदार रह सकता है, क्यों‎कि कुछ मुद्दे पहले से ही लंबित हैं और महत्वपूर्ण विधेयक भी कतार में हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सरकार अगले महीने शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने पर एक विधेयक पेश कर सकती है। यूसीसी विधेयक को संसदीय स्थायी समिति को भेजा जा सकता है जो समान नागरिक संहिता पर विभिन्न हितधारकों के विचार सुनेगी। सत्र का मुख्य आकर्षण उपराज्यपाल कार्यालय को अधिक प्रशासनिक शक्तियां देने वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश को बदलने वाला विधेयक होने जा रहा है, जिसके खिलाफ आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर विधेयक के खिलाफ समर्थन मांग रहे हैं। कांग्रेस ने अभी तक विधेयक पर अपना रुख साफ नहीं किया है।
इस बार नए संसद भवन में ‎सत्र आयो‎जित होने की संभावना है। गौरतलब है ‎कि नए संसद भवन का उद्घाटन हो चुका है, लेकिन कुछ काम अभी भी चल रहा है। इसलिए यदि नई संसद सत्र आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाती है, तो इसे पुराने भवन में आयोजित करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, पूरी कोशिश है कि मानसून सत्र को नए संसद में ही आयोजित किया जाए।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here