ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 तहत SHO उत्तरकाशी ने प्रहरियों की ली मीटिंग
*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 तहत SHO उत्तरकाशी ने प्रहरियों की ली मीटिंग*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे रोकथाम, कानून एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत आज 07.07.2023 को *प्रभारी निरीक्षक, श्री दिनेश कुमार* द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी ली गयी। जिसमें उनके द्वारा सभी ग्राम प्रहारियों को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे मुहिम 'उदयन' व धरपक्कड़ अभियान की जानकारी देते हुये ग्राम स्तर पर अवैध नशे की खेती व कारोबार के सम्बन्ध में प्रभावी सूचना तंत्र बनाये रखने, गांव क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत पुलिस सत्यापन, तथा किसी भी घटना व संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरन्त पुलिस को देने के निर्देश दिये गए। वर्तमान समय में चल रही कावड़ यात्रा के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु बताया गया।
No comments:
Post a Comment