देखिए गंगा 24 EXPRESS पर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 1, 2023

देखिए गंगा 24 EXPRESS पर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*

 देखिए गंगा 24 EXPRESS पर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516

 

*पुलिस प्रशासन ने कावड़ यात्रियों के भंडारा संचालकों से की मीटिंग और दिए  महत्वपूर्ण निर्देश*

जनपद उत्तरकाशी कांवड यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, यहां पर मां गंगा की उद्गम स्थली गंगोत्री धाम स्थित है, हर साल हजारों की तादाद में कांवडिए यहां से गंगा जल (कांवड) लेने आते हैं, महज 2-3 दिन बाद कावड यात्रा-2023 शुरु होने जा रही है, यात्रा से ठीक पहले  *एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा आज 01.07.2023 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे भण्डारा संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर भण्डारे के संचालन से सम्बन्धित जरुरी निर्देश दिये गये, एस0पी0 सर् द्वारा सभी भण्डारा संचालकों को बताया गया कि सुरक्षित एवं सुगम कांवड यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है। कांवड यात्रा के दौरान भण्डारा लगाने वाले स्थान पर यह सुनिश्चित कर लें कि वहां पर वाहन पार्किंग व लोगों के रुकने की पर्याप्त जगह हो, अनावश्यक रोड़ जाम की स्थिति न बनाएं, भण्डारे के आस-पास साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखे, डिस्पोजल एवं अन्य प्रकार के कूडे को कूडेदान में ही डालें, कूडे को बेतरतीब इधर-उधर न फेंके, भण्डारा संचालन के दौरान अवैध नशीले पदार्थों की गतिविधि पर जरुर नजर रखें, यदि कोई कांवड यात्रा की आड में नशीले पदार्थों की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें, भंडारा संचालित करने वाले बाहरी मजदूरों का पुलिस सत्यापन जरुर करवा लें, यातायात, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस का सहयोग करें।



*आगामी हरेला पर्व तक संचालित होगा जल संचय अभियान,अनेक अधिकारी और कर्मचारी समलित*

           जिले भर में संचालित जल संचय अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वर्षा जल के संचय को लेकर खंतीयों एवं जल कुंडो को निर्माण किया जा रहा है, जो आगामी हरेला पर्व तक संचालित होगा। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान भी आगामी 21 जुलाई तक संचालित है।

      शनिवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कीर्ति इंटर कालेज परिसर में रुद्राक्ष व अन्य प्रजाति के पेड़ों का रोपण किया गया। तथा मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों के महत्व एवं वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। साथ ही कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला एवं स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं के जरिए भी आवाम को पर्यवारण संरक्षण एवं जल संचय का संदेश दिया।

       इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/पीडी रमेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन.काला, प्रधानाचार्य बीएस राणा,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा,डॉक्टर शंभू प्रसाद नौटियाल, एनसीसी अधिकारी लोकेंद्र परमार, सामुदायिक विकास विशेषज्ञ गोविंद सिंह पडियार, विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here