*उत्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 17, 2023

*उत्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*

 उत्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516



*उत्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*


*मोरी में खेतो व खाली जगहों पर उगी भांग को पुलिस ने किया नष्ट*



ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन:2025 के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में  अवैध/प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की खेती को लगातार विनष्ट कर इस तरीके का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कल 16.07.2023 को थाना मोरी पुलिस द्वारा मोरी क्षेत्र में ग्राम कोटगांव, सिदरी व सांकरी रोड के आस-पास के खेतों और खाली स्थानों पर उगी हुयी भांग की खेती/पौधों को नष्ट किया गया। *थानाध्यक्ष मोरी, श्री मोहन कठैत* द्वारा इस सम्बंध में स्थानीय युवाओं/लोगों को जागरूक कर नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी।





*बड़कोट पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 02 घण्टे के अंदर मो0सा0 चोर को किया गिरफ्तार*


*चोरी की गयी 2 मोटर साइकिल बरामद।*



कल 16.07.2023 की  सायं को *श्री भास्कर नौटियाल पुत्र श्री धीमा नंद नौटियाल निवासी कुथनोर थाना बड़कोट, उत्तरकाशी* द्वारा थाने पर आकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के बाहर वार्ड नंबर 4 बड़कोट से उनकी *मो0सा0 संख्या UK16 C- 5127 (पल्सर)* के  15 जुलाई की रात्रि को चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गयी। *तहरीर के आधार पर थाना बड़कोट पर चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत* किया गया, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में *बड़कोट पुलिस* द्वारा बिना समय गवाएं चोरी की गई मोटरसाइकिल की तलाश हेतु क्षेत्र में टीमें भेजी गई। *टीम द्वारा चेकिंग/तलाशी करते हुए कल सायं को नौगांव जाने वाली रोड स्थित सरूखेत नामक स्थान से विनोद बम ठाकरी पुत्र प्रेम बहादुर बम निवासी ग्राम शीशा पानी गांव, थाना छापलोड़ी, नेपाल हाल निवासी ITI गली बड़कोट, उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया* तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की हुई मो0सा0 पल्सर नंबर UK16-C-1627 को बरामद किया गया।

*सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त की निशानदेई पर अभियुक्त द्वारा पूर्व में चोरी की गई एक अन्य मोटरसाइकिल Honda Shine NO-UK10A-3142 को मसाले वाली गली, ITI रोड बड़कोट  से बरामद कराया गया।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


*गिरफ्तारी टीम*

1-उ0नि0- रणवीर सिंह चौहान

2-कानि0- कैलाश चौहान।



*लाग हरियाव, लाग दशैं, लाग बग्वाव, ज़ी रया, जागी रया।*


आज 17.07.2023 को प्रकृति एवं पर्यावरण को समर्पित लोकपर्व "हरेला" के अवसर पर पुलिस लाइन उत्तरकाशी व समस्त थाना/कोतवाली/इकाई पर उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का सन्देश दिया गया।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here