*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरें गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 19, 2023

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरें गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*



उत्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516


*गंगोत्री विधायक और जिलाधिकारी ने किया अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हर संभव मदद का आश्वासन* 


क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अतिवृष्टि से प्रभावित  भटवाड़ी  ब्लॉक के जखोल-  गोरसाली  आदि गांवों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन से सुरक्षा तथा राहत के उपाय अबिलंब सुनिश्चित किये जाने के संबंध में अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।

बीते दिनो भटवाड़ी ब्लॉक के जखोल क्षेत्र  में भी भारी बारिश के कारण जखोल, गोरसाली आदि गांवों में अनेक जगहों पर भूस्खलन होने  के कारण सड़कों और पेयजल लाइनों को नुकसान पहुंचा है। अतिवृष्टि व भूस्खलन से आबादी क्षेत्र में  मलवा आने के कारण गाँव के रास्तों और खेतों को भी काफ़ी क्षति पहुँची है। गाँव में कुछ गौशालायें भी क्षतिग्रस्त हुई है तथा कई आवासीय भवनों को खतरा पैदा ही गया है।

जिलाधिकारी और विधायक ने जखोल गाँव जाकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के साथी स्थानीय ग्रामीणों से भेंटकर उनका हालचाल पूछा।

इस मौके पर जिलाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की क्षेत्र में बंद पड़ी सड़कों को खोले जाने और पेयजल आपूर्ति को तत्काल बहाल करने का काम तुरंत संपन्न किया जाएगा । इसके लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए गांव को भूस्खलन से बचाने के लिए सड़क के किनारे नाली और सुरक्षा दीवार का निर्माण किए जाने के भी निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को खेती को हुए नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित किसानों को अनुमन्य सहायता राशि तुरंत उपलब्ध करा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को तत्काल अपने विभाग से संबंधित परिसंपत्तियों हुए नुकसान के बारे में फौरन रिपोर्ट देने और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण की कार्यवाही तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि तात्कालिक महत्त्व के कार्य अविलंब पूरे किए जाएं और भूस्खलन के उपचार तथा सुरक्षा दीवार के निर्माण जैसे बड़े कामों के लिए आगणन तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।

विधायक सुरेश चौहान ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करने की अपेक्षा करते हुए  सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए तेजी से काम करने की हिदायत दी। उन्होने ग्रामीणो को  हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

विधायक और जिलाधिकारी ने गोरसाली गांव जाकर अतिवृष्टि के कारण खेतों और रास्तों को हुए नुकसान का निरीक्षण करते हुए प्रभावित काश्तकारों को राहत पहुंचाने और भूस्खलन के रोकथाम के लिए सुरक्षा दीवाल तथा सड़क किनारे नालियों का निर्माण करने और इंटर कॉलेज परिसर में आ रहे पानी की निकासी के उपाय किये जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए । 

भ्रमण के दौरान गोरसाली गाँव मे जीर्ण-शीर्ण भवन मे निवास कर रहे एक बुजुर्ग दम्पत्ति को  फिलहाल पंचायत भवन मे विस्थापित कर उनके लिए उन्हे आवास योजना से लाभान्वित किए जाने की भी हिदायत दी गई ।

इस दौरान उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी,मुख्य उद्यान अधिकारी, लोनिवि ,जल संस्थान ,सिंचाई तथा विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता, तहसीलदार भटवाड़ी, खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी, भूवैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी और जखोल प्रधान नीलम रमोला,गोरशाली के प्रधान नवीन सिंह राणा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राणा,भाजपा नेता विजय पाल मख्लोगा भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व विधायक ने जोकाणी , सैन्ज, द्वारी, मल्ला आदि गांवों में भी अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली और प्रभावितों को राहत मुहैया कराने के संबंध में अधिकारियों को जरूरी हिदायतें जारी की।




**राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में एंटी ड्रग एवं ट्रैफिक रूल के प्रति गोष्ठी का आयोजन, छात्र छात्राओं और कैडेट्स को किया जागरूक* 
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में सडक सुरक्षा एवं एंटी ड्रग के प्रति आयोजित गोष्ठी में छात्र छात्राओं एनसीसी कैडेट्स को परिवहन विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा जागरूक किया गया l कार्यक्रम में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण स्वेता राणा द्वारा विधिक जानकारी दी गई एवं बाल अधिकार एवं एंटी ड्रग तथा नारकोटिक एक्ट के विषय पर छात्रों से वार्तालाप किया l एआरटीओ जीतेन्द्र सिंगवान द्वारा ट्रैफिक नियमो और सडक सुरक्षा हेतु राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज और जीजीआइसी के छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स को जागरूक किया l छात्र छात्राओं हेतु सडक सुरक्षा एवं पर्यावरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण जागरूकता के तहत फलदार वृक्ष आम अमरुद, अनार आदि का भी रोपण किया गया l कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य बी एस राणा, समाजसेवी नागेंद्र थपलियाल, एनसीसी अधिकारी कैप्टेन लोकेन्द्र परमार ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया l कार्यक्रम संचालन शैलेन्द्र नौटियाल ने किया l इस अवसर पर भगवती बिजल्वाण, प्रभाकर सेमवाल, एनसीसी के इंस्ट्रक्टर सूबेदार राकेश, सूबेदार पुरुषोतम सिंह सहित परिवहन विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मियों सहित कीर्ति इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया l







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here