उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरें देखिए गंगा 24 EXPRESS per
उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरें गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
*चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समस्या के साथ गंगोत्री विधायक और जिलाधिकारी से मिले*
चिन्हित राज्यांदोलनकारियों के संगठनों ने आज विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान की मौजूदगी में जिलाधिकारी से भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन का नियमित भुगतान सुनिश्चित करने के साथ ही दिवंगत राज्यांदोलनकारियों के आश्रितों को अनुमन्य पेंशन स्वीकृत करने में विलंब न हो इसके लिए तहसील स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जाएगी और जरूरत पड़ी तो विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर इस प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।
उत्तराखण्ड राज्यांदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कोषागार से पेंशन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से पेंशन भुगतान में विलंब होने का मामला उठाते हुए पेंशन का समय से भुगतान करने तथा छूटे हुए आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की पक्रिया शीघ्र शुरू किए जाने का आग्रह भी किया। उत्तराखण्ड चिन्हित राज्यंादोलनकारी समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत दिवंगत आदंोलनकारी पेंशनरों के आश्रितों को पेंशन स्वीकृत करने के मामलों का तेजी से निस्तारण किया गया है। इस तरह की प्रक्रिया अन्य तहसीलों में भी अपनाई जाय।
इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी न्यायोचित मांगों के निस्तारण के लिए तेजी से काम किया जाएगा और आश्रितों की पेंशन एवं छूटे हुए आदोलनकारियों के चिन्हीकरण कर पक्रिया भी जल्दी ही शुरू करवाई जाएगी।
वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोषागार के स्तर से पेंशन भुगतान की पक्रिया में प्रारंभिक दौर में तकनीकी कारणों से कुछ समय लगा है, लेकिन अब समय से पेंशन का भुगतान कराने की व्यवस्था कर दी गई है। जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के लि शासन के दिश-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि छूटे हुए पात्र आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए जल्दी ही चिन्हीकरण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके आंदोलनकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. बिजेन्द्र सिंह पोखरियाल, उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र ंिसंह राणा, मुनेन्द्र सिंह रावत, प्रताप सिंह चौहान, तेग सिंह राणा, खुशहाल सिंह बिष्ट, गीताराम सेमवाल, वीरेन्द्र सिंह, गीता गैरोला आदि उपस्थित रहे।
*मुख्यालय उत्तरकाशी में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने नगरपालिका को दिए निर्देश*
उत्तरकाशी 20 जुलाई (सू.वि.)
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम लगाने के लिए नगरपालिका को निर्देश देने के साथ ही कहा है कि आवारा पशुओं के लिए किसी सक्षम गैर सरकारी संगठन के माध्यम से गोशाला स्थापित कराने की संभावनाओं को भी जलाशा जाएगा।
गंगोरी तथा पाटा क्षेत्र के निवासियों ने आज विधायक सुरेश चौहान की मौजूदगी में जिलाधिकारी से भेंट कर गंगोरी क्षेत्र में बेरोकटोक घूम रहे आवारा गोवंश के द्वारा खेती-बाड़ी नुकसान पहॅुचाने तथा लोगों की सुरक्षित आवाजाही को प्रभावित करने का मामला उठाते हुए इन पशुओं को क्षेत्र से हटाए जाने तथा कहा कि इन्हें छुट्टा छोड़ने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मॉंग की।
इस मौके पर विधायक एवं जिलाधिकारी ने कहा कि आवारा गोवंश के टैग से उनके स्वामियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मौके पर ही नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में घूम रहे आवार गावंश को रखने के लिए एक उपयुक्त गोशाला का संचालन किए जाने की आवश्यकता है। जिसके लिए किसी स्वैच्छिक संगठन को आगे आना होगा। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे अपने पशुओं को आवारा न छोड़े। आम लोगों और जन प्रतिनिधियों को भी इस काम में सहयोग करना होगा और पशु स्वामियों केा जागरूक बनाना होगा, तभी इस समस्या का कारगर समाधान हो सकता है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, नगर पालिका बाड़ाहाट के अधिशसी अधिकारी शिवकुमार सिंह चौहान, नगर पालिका सभासद देवेन्द्र चौहान, ग्राम प्रधान पाटा नरेश चौहान, महिला मंगल दल की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी चौहान, कुसुमलता, सावित्री मखलोगा, उषा देवी आदि उपस्थित रहे।
*कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरा*
उत्तरकाशी 20 जुलाई (सू.वि.)
कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने 2 दिनों के दौरे पर आज देर साँय उत्तरकाशी पहुंच गए हैं । उत्तरकाशी पहुंचने पर श्री अग्रवाल ने विश्वनाथ मंदिर मैं जाकर पूजा अर्चना की तथा देश और प्रदेश की खुशहाली और प्रगति की कामना की।
इस मौके पर गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान , जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे माण्डौ, कुऑं तोक, चामकोट, बंदरकोट रोड के साथ ऑलवेदर रोड एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के उपरांत दोपहर बाद 12.30 बजे उत्तरकाशी मुख्यालय में आपदा कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। श्री अग्रवाल जिले का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न करने के बाद अपराह्न 1.30 बजे ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment