गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हादसा की विस्तृत कवरेज गंगा24 EXPRESS पर
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत और 7 घायल*गंगोत्री हाइवे पर भीषण हादसा अपडेट महेश बहुगुणा*
उत्तरकाशी जिले में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है कल देर शाम गंगोत्री धाम से दर्शन करके लौट रहे मध्यप्रदेश के एक यात्री वाहन पर पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिर गया जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई 7 लोग घायल हैं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं 7 घायलों में से 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन सड़क मार्ग बंद होने की वजह से घटनास्थल पर देर से पहुंचा लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था जिस कारण बाकी 7 लोगों की हादसे से जान बचाई जा सकी मध्य प्रदेश से आए यात्री 3 वाहनों में 30 यात्री सवार थे जिसमें एक बहन पर भारी मलबा गिरने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ।
विओ-- मध्य प्रदेश से आए 30 सदस्य दल के साथ गंगोत्री नेशनल हाईवे गंगनानी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें प्रत्यक्षदर्शी यात्री बताते हैं कि जिस समय वह गंगोत्री नेशनल हाईवे पर आगे की ओर बढ़ रहे थे तो तेज बारिश हो रही थी जिस कारण सड़कों पर पानी बढ़ने लगा और अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन बहन उसकी चपेट में आ गए जिसमें एक बहन पर भारी मलबा गिरने से 4 लोगों की मौके पर दबने से मौत हुई है और 7 लोग गंभीर घायल हुए हैं। उत्तरकाशी जिले में अभी भी लगातार बारिश हो रही है इस कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे धरासू बैंड, बंदरकोट, हेल्गू गाड ,गंगनानी, सुनगर, सुखी टॉप, यमुनोत्री नेशनल हाईवे होजरी डाबर कोर्ट के पास भारी भूस्खलन से बंद हुआ है तो वही एक दर्जन से भी ज्यादा संपर्क मार्ग भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा आने से बंद हुए।
जिले में भारी बारिश हो रही है मध्य प्रदेश से आए यात्री प्रत्यक्षदर्शी तो वहीं जिला प्रशासन भी हरकत में है और जिला प्रशासन यात्रा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में लगा हुआ है । साथ ही गंगोत्री नेशनल हाईवे को खोलने का कार्य तेज गति से चलाया जा रहा है लेकिन भारी बारिश के कारण मार्ग खोलने में जिला प्रशासन को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हादसा की विस्तृत कवरेज गंगा24 EXPRESS पर
No comments:
Post a Comment