गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा4 मौत7घायल
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत और 7 घायल*गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत और 7 घायल*
जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से कल देर रात गंगोत्री नेशनल हाइवे गंगनानी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन वाहन मलबे की चपेट में आ गए। तीनों वाहन में कुल 31 लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई औऱ 7 लोग घायल हुए। वाहन में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित है।
घटना स्थल पर तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए है जबकि एक शव वाहन में फसा है। चूंकि पहाड़ी से रुक रुककर मलबा औऱ बोल्डर आ रहें है और तेज बारिश हो रही है। जिस कारण रेस्क्यू अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सात घायलों में से पांच साधारण घायल हुए है,जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें पीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय लाया गया है।
घटना का पता चलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने एम्बुलेंस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस,राजस्व टीम को घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वंय भी घटना स्थल पर मौजूद है।
इस दौरान एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित एसडीआरएफ,पुलिस राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
लगातार वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने दिए निम्न निर्देश**लगातार वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने दिए निम्न निर्देश*
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुसार जनपद में लगातार जो रही वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी द्वारा निम्न कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है-
*1-* यात्रियों/ट्रेकरों के मौसम की जानकारी देते हुए लगाता वर्षा होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाये।
*2-* नोडल/सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
*3-* राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर की तैनाती रखे। मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवायें।
*4-* NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
*5-* समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। लगातार हो रही वर्षा अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/रोड़ गाड़ गदेरा में जल स्तर बढ़ने आदि की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।
*6-* पुलिस लगातार हो रही वर्षा से मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों/यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।
*7-* समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे।
No comments:
Post a Comment