*देखिए उत्तरकाशी जनपद की विशेष खबरें महेश बहुगुणा के साथ=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 6, 2023

*देखिए उत्तरकाशी जनपद की विशेष खबरें महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*

 देखिए गंगा 24 EXPRESS पर उत्तरकाशी जनपद की विशेष खबरें महेश बहुगुणा के साथ=8126216516


 *जनपद की पुरोला तहसील में आयोजित समीक्षा बैठक पर विस्तृत कवरेज*

     जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभागीय समीक्षा की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। तहसील पुरोला में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजनता तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपसी तारतम्य के साथ काम करें। उन्होंने कहा कल मोरी में आयोजित बीडीसी एवं सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम गुंडियाट गांव में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से कुछ लिखित शिकायते एवं समस्याएं प्राप्त हुई है। जिसका तय समय के भीतर सम्बंधित विभाग निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कोटगांव कलाप सड़क मार्ग एवं सौड़-ओसला मोटर मार्ग के डंपिंग जोन औऱ धौला-मुसया पानी तक वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मोरी में पशुपालकों के आवगमन के लिये लॉग ब्रिज बनाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने स्थाई समाधान के लिए ईई लो.नि.वि व वन विभाग को स्ट्डी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लघु डाल,सिंचाई,पीएमजीएसवाई,लोक निर्माण विभाग,वेप्कोस,वन,शिक्षा,स्वास्थ्य,पशुपालन,बिजली आदि विभागों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं को होने वाली लम्पि बीमारी के उपचार के बारे में जानकारी ली। साथ ही इको टुरिज्म को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका संवर्धन के लिए काम करने के निर्देश दिए।

   इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील का निरीक्षण किया। तहसील परिसर में जीर्णशीर्ण सभागार को ठीक कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। सभागार में बिजली,फर्श, दरवाजे सहित जरूरी कार्य यथा समय पूर्ण कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

        बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,उप निदेशक गोविंन्द वन्य जीव विहार मयंक शेखर झा,एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा,एसीएमओ डॉ रमेशचंद्र आर्य, ईई पीडब्ल्यूडी दीपक वर्मा, ईई जल संस्थान संजीव चतुर्वेदी सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*सरकार बागवानी और कृषि को दे रही बढ़ावा। जिले भर में बनेंगे 970 पॉलीहाउस बीडीसी में दी गई जानकारी।**

 *किसानों को 80 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे पॉलीहाउस। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत अनुदान जिला योजना से भी देने का किया गया प्रावधान।*

      जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में गुरुवार को पुरोला बीडीसी बैठक सम्पन्न हुई। क्षेत्र पंचायत बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क,सिंचाई,पशुपालन,शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली पानी,पूर्ति,समाज कल्याण,कृषि,उद्यान,उद्योग आदि विभागों से सम्बंधित समस्याएं सदन में उठाई गई।

           सिंचाई व लघु सिंचाई की चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सिंचाई नहरों की सफाई करने के साथ ही रिक्त स्थान को सीमेंट कंक्रीट से भरने की आवश्यकता को देखते हुए सुधारीकरण पर जोर दिया। कृषि एवं बागवानी क्षेत्र को देखते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्र की समस्त सिंचाई नहरों की जांच कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। जल निगम एवं जल संस्थान के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत कण्डियाल गांव में पेयजल संयोजन से छूटे परिवारों को संयोजन देने की मांग की गई। पुराला- खड़कियासैण पेयजल योजना के तहत भी पेयजल संयोजन देने की मांग की गई। करड़ा गांव में निर्माणाधीन पेयजल टैंक की क्षमता को बढ़ाने की भी मांग की गई। पीडब्ल्यूडी की चर्चा के दौरान करड़ा-शिकारु सड़क मार्ग निर्माण की जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग उठाई। ईई द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क मार्ग को लेकर वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी हो गई है। प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है। स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई। ग्राम प्रधान द्वारा शांखाल सड़क मार्ग निर्माण एवं गड़सार से कामरा पैदल मार्ग निर्माण की भी मांग की गई। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। तथा राशन कार्ड ऑनलाइन के बारे में जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट जानकारी दी गई। मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा रंवाई घाटी का प्रसिद्ध लाल चावल की खेती को परंपरागत तरीके के अलावा वैज्ञानिक रूप से भी करने पर जोर दिया तथा जानकारी दी गई। मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को फलों के उद्यानीकरण की जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा जिले भर में  970 पॉलीहाउस बनाने का निर्णय लिया गया है, जो बागवानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बागवानों को 10 प्रतिशत की सब्सिडी जिला योजना से भी देने का प्रावधान किया गया। साथ ही फल सब्जियों के फल संस्करण के बारे में जागरूकता लाने के लिए बागवानों को प्रशिक्षण दिए जाने की कार्ययोजना भी प्रस्तावित है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विभिन्न पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी पेंशनकर्ताओं की पेंशन अब मासिक रूप से उनके खाते में भेजी जा रही है।

      ब्लाक प्रमुख रीता पंवार ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सदन में जो भी समस्याएं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई उसका हर सम्भव निस्तारण करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

     जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनता को लाभान्वित  करना सुनिश्चित करें।

      इस दौरान बीडीसी बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम देवानंद शर्मा,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी,जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल,महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल,ईई आरईएस नितिन पांडेय,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,कनिष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी,जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत,विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह पंवार सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*सरकार और प्रशासन के कार्यों के विश्लेषण पर विशेष कवरेज*

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना REAP एवं रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेन्टर RBI के द्वारा एक दिवसीय अभीमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार उत्तरकाशी में परियोजना निदेशक श्री रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कि ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जिला स्तरीय स्टाॅफ एवं ब्लाॅक स्तरीय स्टाॅफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया है रूरल बिजनेस एक्यूबेटर कार्यषाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर किये जा रहे उद्यमों को बढावा देना तथा ग्रामीण स्तर पर किस प्रकार के उद्यमों की स्थापना हेतु चयन किया जाय ताकि भविश्य में उद्यम सफल हो सके। ग्रामीण स्तर पर उद्यम स्थापना करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर प्रकाश डाला गया। जिसमें उद्यम का चयन  , उद्यमकरने की क्षमता, उद्यमो हेतु दस्तावेजीकरण आदी पर विस्तृत जानकारी दी गयी।  ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना R E A P  के जिला परियोजना प्रबन्धक श्री कपिल उपाध्याय के द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रदेश स्तर पर दो रूरल बिजनेस सेन्टर की स्थापना अल्मोड़ा तथा कोटद्वार में की गयी है। इसी क्रम में प्रत्येक जनपद में भी रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेन्टर की स्थापना की जा रही है।  इसी उद्देष्य के साथ एक दिवसीय अभीमुखीकरण कार्यषाला का आयोजन  किया गया अगले चरण में ग्रामीण स्तर से उद्यम स्थापना हेतु प्राप्त आवेदनों के अनुसार उद्यमियों का सहयोग रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेन्टर के द्वारा किया जायेगा। आवेदन केवल उत्तराखण्ड के निवासियों हेतु मान्य होगा तथा CFA (call for application )के द्धारा ही चयन किया जायेगा। रूरल बिजनेस एक्यूबेटर के अविनाश शुक्ला द्धारा जानकारी दी गयी कि जनपद उत्तरकाशी हेतु इस वित्तीय वर्ष में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। तथा जुलाई एवं अगस्त माह में इसे वहद अभियान के तहत CFA(call for application )के आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे जिसे आॅॅफलाईन एंव आनलाईन दोनों माध्यमों से स्वीकार किया जायेगा। कार्यशाला में प्रतिभागियों को CFA(call for application)का डेमो दिया गया।
आनलाईन ब्थ्। CFA  रूरल बिजनेस एक्यूबेटर कि बेबसाइट www.ukrbi.uk.gov.in तथा आॅॅॅफलाइन हेतु REAP जनपद एवं ब्लाॅक कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन किया जा सकता है। कार्यषाला में सहायक प्रबन्धक- जगमोहन नेगी सुरेंद्र प्रसाद,अर्जुन बागड़ी,जगबीर बिश्ट, हाकिम चैहान, हरिहर कुकरेती, रजनीश सेमवाल एवं समस्त ब्लाॅक रीप स्टाॅफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here