सैन्य धाम देहरादून के लिए गंगाजल से भरी कलश रवाना करते गंगोत्री विधायक एवं अन्य सदस्य
*सैन्य धाम देहरादून के लिए गंगाजल से भरी कलश रवाना करते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं अन्य सदस्य*
उत्तराखंड में पांचवां धाम सैन्य धाम निर्माण हेतु प्रदेश के शहीदों के आँगन की मिट्टी एकत्रित कि गई। साथ ही प्रदेश के सभी पवित्र नदियों का जल एकत्रित किया जा रहा है। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने बाबा विश्वनाथ की धरती उत्तरकाशी से अविरल माँ भागीरथी (गंगा) का पवित्र जल पूरे विधि विधान के साथ कलश में भरकर देहरादून के लिए रवाना किया। उधर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने गंगनानी से मां यमुना जी का जल कलश में भरकर रवाना किया। इस दौरान विश्वनाथ पूर्व सैनिक समिति के अध्यक्ष मुरारी पोखरियाल सहित अन्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment