श्रावण के प्रथम सोमवार में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़
श्रावण मास का पहला सोमवार और कई दशकों बात पहली बार आठ सोमवार इस मलिन महा श्रावण मैं पड़ेंगे महत्व पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट
सौम्यकाशी एवं उत्तर में उत्तरकाशी के श्री काशी विश्वनाथ भोले शंकर के मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता
सावन के प्रथम सोमवार में मंदिरों पर लगी भक्तों की भीड़ भगवान शंकर के शिवलिंग
पर लोग कर रहे हैं जलाभिषेक
आपको बता दें सावन के पवित्र महीने का एक अलग ही महत्व है सावन के
महीने में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने से सभी की मनोकामनाएं
पूर्ण होती है कहा जाता है कि भगवान शंकर को जलाभिषेक रूद्र
अभिषेक और भांग धतूरा वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार अभिषेक करने से प्राणी को
सांसारिक सुख के साथ सभी बाधाएं दूर हो जाती है कहा जाता है कि भोलेनाथ शंकर
सीधे और सरल स्वभाव के हैं मात्र एक लौटे जल से ही प्रश्न
हो जाते हैं लक्सर क्षेत्र के प्राचीन पंचलेश्वर शिव मंदिर व पतलेश्वर
महादेव मंदिर पर भक्त जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं पंचालेश्वर मंदिर के महंत
नरेश महाराज ने बताया कि सावन माह के दौरान प्रतिदिन सुबह रुद्राभिषेक
किया जाता है श्रद्धालु सुबह ही मंदिर पहुंचना शुरू हो जाते हैं और शिवलिंग पर
जल चढ़ाना और पूजा-अर्चना करते हैं सावन मास भगवान शिव की पूजा का विशेष महा
होता है इस माह के दौरान जो भी भक्त भगवान शिव की दिल से पूजा करता है भगवान मनोकामना पूर्ण करते हैं ।
No comments:
Post a Comment