श्रावण के प्रथम सोमवार में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 11, 2023

श्रावण के प्रथम सोमवार में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़

 श्रावण के प्रथम सोमवार में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़

श्रावण मास का पहला सोमवार और कई दशकों बात पहली बार आठ सोमवार इस मलिन महा श्रावण मैं पड़ेंगे महत्व पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट

सौम्यकाशी एवं उत्तर में उत्तरकाशी के श्री काशी विश्वनाथ भोले शंकर के मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता


सावन के प्रथम सोमवार में मंदिरों पर लगी भक्तों की भीड़ भगवान शंकर के शिवलिंग
पर लोग कर रहे हैं जलाभिषेक
आपको बता दें सावन  के पवित्र महीने  का एक अलग ही महत्व है सावन के
महीने में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने से सभी की मनोकामनाएं
पूर्ण होती है कहा जाता है कि  भगवान शंकर को जलाभिषेक रूद्र
अभिषेक और भांग धतूरा वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार अभिषेक करने से प्राणी को
सांसारिक सुख के साथ सभी बाधाएं दूर हो जाती है कहा जाता है कि भोलेनाथ शंकर
सीधे और सरल स्वभाव के हैं  मात्र एक  लौटे जल से ही प्रश्न
हो जाते हैं लक्सर क्षेत्र के प्राचीन पंचलेश्वर शिव मंदिर व पतलेश्वर
महादेव मंदिर पर भक्त जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं पंचालेश्वर मंदिर के महंत
नरेश महाराज  ने बताया कि सावन माह के दौरान प्रतिदिन सुबह रुद्राभिषेक
किया जाता है श्रद्धालु सुबह ही मंदिर पहुंचना शुरू हो जाते हैं और शिवलिंग पर
जल चढ़ाना और पूजा-अर्चना करते हैं सावन मास भगवान शिव की पूजा का विशेष महा
होता है इस माह के दौरान जो भी भक्त भगवान शिव की दिल से पूजा करता है भगवान मनोकामना पूर्ण करते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here