*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की प्रमुख खबरों की विशेष पेशकश महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 13, 2023

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की प्रमुख खबरों की विशेष पेशकश महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ*

 उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की प्रमुख खबरों की विशेष पेशकश महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ*


*अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार*


बड़कोट- *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025* के तहत कार्यवाही करते हुये *प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये आज दिनांक 13.07.2023 की प्रातः चैकिंग अभियान चलाते हुये *एक नेपाली मूल के व्यक्ति धनराज शाही को होटल हिमालय दर्शन से 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया।

बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।* अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।


*गिरफ्तार अभियुक्त-* धनराज शाही पुत्र काली शाही निवासी ग्राम धनगढी जिला महेन्द्र नगर नेपाल उम्र- 35 वर्ष, हाल निवास हिमालय दर्शन होटल जानकीचट्टी थाना बडकोट


*बरामद माल-* 56 पव्वे अंग्रेजी शराब (सोलमेट व्हिसकी)


*पुलिस टीम-*

1-हे0कानि0 नरेश बडोनी

2-कानि0 राकेश चौहान

3-कानि0 सुनील राणा




*बडकोट पुलिस ने आईटीआई बडकोट में आयोजित किया जनजागरुकता कार्यक्रम*

*उत्तराखण्ड पुलिस एप की दी जानकारी*

*श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 13.07.2023 को *बडकोट पुलिस द्वारा एसएचओ बडकोट श्री संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में *आईटीआई बडकोट* में जाकर जानजागरुकता शिविर  का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को *उत्तराखण्ड पुलिस एप* के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये एप के सभी फीचर की उपयोगिता के बारे में बताया गया *साथ ही छात्राओं को महिला सुरक्षा कानूनों एवं महिला अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर की जानकारी देकर एप को इंस्टॉल करवाया गया* तथा अन्य को भी एप इंस्टॉल करने हेतु प्रेरित किया गया, वर्तमान परिदृष्य में बढ रहे साइबर अपराधों/ठगी  के प्रति जागरुक करते हुये सभी को *साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 एवं आपातकालीन नम्बर 112 की जानकारी* दी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here