हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद कार्यक्रम अभियान - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, July 16, 2023

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद कार्यक्रम अभियान

 हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद कार्यक्रम अभियान की ग्राउंड जीरो कवरेज


*हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण अभियान* 


जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन के लिए सतत और साझा प्रयास किए जाने के संकल्प के साथ जिले में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण अभियान संचालित किया गया। 

हरेला पर्व के शुभारंभ पर भटवाड़ी ब्लॉक के बसुंगा गांव में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, जन-प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों, युवक व महिल मंगल दलों ने उत्साहजनक भागीदारी कर दाड़िम, बांज, कचनार एवं नींबू सहित फलदार व चारा प्रजाति के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर साल्ड गॉंव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी.बलूनी, उप जिलाधिकारी (भटवाड़ी) चतर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसीएस पंवार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक  आरएन पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, आईटीबीपी की 12वीं बटालियन के कमांडेट एन.एस.भण्डारी, एनडीआरएफ के निरीक्षक अमलेश कुमार, सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही  गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, जिला संयोजक जय प्रकाश भट्ट, भाजपा नेता विजयपाल मखलोगा ने भी प्रतिभाग किया।



*हरेला पर्व पर श्री जगन्नाथ मंदिर  सॉल्ड में संपन्न हुआ कार्यक्रम* 


जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि साल्ड गॉव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे। 

हरेला पर्व शुभारंभ के पर जिलाधिकारी श्री रूहेला अधिकारियों को लेकर साल्ड गॉंव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पॅंहुंचेे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर के पुजारियों के साथ मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ का उत्तराखण्ड स्थित यह अनूठा मंदिर हाल के दिनों  में राष्ट्रीय परिदृश्य में व्यापक रूप से चर्चित हुआ है। जिसके चलते इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने की पूरी उम्मीद है। लिहाजा जगन्नाथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं यहां पर श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर तात्कालिक एवं दीर्घकालीन महत्व के कार्यों को चरणबद्ध ढंग से संपादित किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुविधाओं को विकास हेतु पर्यटन विकास विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग को तात्कालिक महत्व के कार्य अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि सिंचाई विभाग के माध्यम से मंदिर परिसर की सुरक्षा दीवार का निर्माण जल्द करवाया दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा मंदिर परिसर में हाल ही में कुछ सोलर लाईट्स स्थापित करवाई गई हैं, जरूरत पड़ने पर और लाईट्स स्थापित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण में पत्थर बिछाने, रेलिंग की स्थापना और संपर्क मार्ग के सुधार के संबंध में भी अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। 

इस मौके पर उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता सिंचाई जे.एस.रावत, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पांडे, भूवैज्ञानिक जी.डी.प्रसाद, पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा मंदिर के मुख्य पुजारी शिव प्रसाद सेमवाल, बलिराम नौटियाल, ग्राम प्रधान साल्ड सहित बड़ी संख्या में वरूणा घाटी के निवासी एवं जन-प्रतनि



धि उपस्थित रहें। 

इसी दौरान श्री जगन्नाथ मंदिर साल्ड को व्यापक रूप से चर्चा में लाने वाले उड़ीसा निवासी अभिनेता सव्यसाची मिश्रा ने भी जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। श्री मिश्रा ने कहा कि इस मंदिर को उनकी पिछली यात्रा के बाद व्यापक प्रसिद्धि मिलने के पीछे  महाप्रभु के आशीर्वाद के साथ ही जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस मंदिर की अपनी पिछली यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए श्री सव्यसाची मिश्रा ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर जी के विकास के लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन के प्रयासों में वह हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। वार्ता में जिलाधिकारी श्री रूहेला ने श्री सव्यसाची के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुनः आने का न्यौता भी दिया।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here