कावड़ यात्रियों के लिए धामों के मार्गों में मोबाइल वैन चिकित्सा सेवा का शुभारंभ*
*कावड़ यात्रियों के लिए धामों के मार्गों में मोबाइल वैन चिकित्सा सेवा का शुभारंभ*
सावन महीने का आरम्भ आगामी चार जुलाई से हो रहा है। इसी दिन से पवित्र कांवड़ यात्रा का भी विधिवत आगाज हो जाएगा। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस बार पवित्र कांवड़ यात्रा में देश के विभिन्न प्रान्तों से आने वाले कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाएं हर चिन्हित यात्रा पड़ाव पर मुहैया करवाई जाएगी। फलस्वरूप रविवार को जिला अस्पताल परिसर से क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सचल चिकित्सा सेवा के चार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचल वाहन गंगोत्री नेशनल हाइवे के निर्धारित यात्रा रूट पर भ्रमण करते रहेगी। तथा पैदल यात्रा कर रहें कांवड़ियों को जीवन रक्षक औषिधि व मरहम पट्टी सहित चिकित्सा उपचार करेगी।
विधायक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बरसात शुरू हो जाती है।बरसात में कावंड़ यात्रियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई दिक्कत न इस हेतु कावंड़ यात्रियों का हर सम्भव ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने कावंड़ यात्रा को सुगम व सुरक्षित सम्पन्न कराने की भी अपेक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि कावंड़ यात्रा को देखते हुए उत्तरकाशी व गंगोत्री आ रहे श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा सुलभ रूप से मिल सके इस हेतु आज चार सचल दल वाहन को रवाना किया गया है। जिसमें आवश्यक दवाई एवं डॉक्टर की टीम मौजूद रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि निश्चित तौर पर गंगोत्री धाम आ रहे श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेशचंद्र सिंह पंवार ने बताया कि पहला सचल वाहन गंगनानी से सुक्की तक डा० सुदेश पंवार, यशवन्त पडियार, स्टाफ नर्स,भवान सिंह वाहन चालक मौजूद रहेंगे। इसी तरह दूसरा वाहन हिना से आगे गंगनानी तक डा० अमित राणा,फार्मासिस्ट नवीन ,राजेश रावत व जयप्रकाश मराठा, वाहन चालक उपस्थित रहेंगे। उत्तरकाशी से हिना तक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट, मय एम्बूलेंस तथा उत्तरकाशी से डुण्डा कचूडूं देवता तक डा० रमेश भट्ट,विनीता रमोला, फार्मासिस्ट शिवराज सिंह एवं गंगोत्री से धराली तक प्रा० स्वा०केन्द्र गंगोत्री की मोबाइल टीम,हर्षिल से सुक्की ग्राम तक प्रा०स्था०केन्द्र हर्षिल की मोबाइल टीम उपस्थित रहेगी।
इस दौरान सीएमएस डॉ बीएस रावत,बीजेपी नेता चंडी प्रसाद भट्ट,देशराज बिष्ट,सुकेश नौटियाल,कन्हैया रमोला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment