आपदा ग्रस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती व सेवा पर विशेष रिपोर्ट
*बरसात के मौसम में रहे सतर्कः SP उत्तरकाशी।*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा मानसून/बरसात के सीजन में सभी से सावधानी बरतने की अपील की गयी है, उनके द्वारा बताया गया कि लगातार हो रही बारिश से आजकल बरसाती नाले उफान पर हैं, मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की सम्भावना बताई गयी है। ऐसे मे सभी लोग अतरिक्त सावधानियां बरतें, अनावश्यक यात्रा/सफर से बचें, सुरक्षित स्थानों पर बनें रहें, लगातार बारिश के दौरान रात्रि में सचेत रहें, विद्युत लाईन व सामग्री से अपने आप को सुरक्षित रखें, आपदा संभावित संवेदनशील स्थानों पर वाहनों को पार्क न करें। जिला पुलिस-प्रशासन एवं आपदा दल की टीमें राहत व बचाव कार्य हेतु तत्पर हैं। आपातकालीन स्थिति में तुरन्त 112 पर कॉल करें।
*पुलिस प्रशासन से सतर्क व हिदायत रहने की आवश्यक सूचना पर विशेष रिपोर्ट*
लगातार बारिश के चलते भू-स्खलन व मलवा आने से यमुनोत्री व गंगोत्री हाईवे कई स्थानों पर बाधित है, मार्ग को सुचारु करने हेतु रोड़ सम्बन्धी विभागों की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। मार्ग सुचारु व बंद होने की स्थितियां लगातार बनी हैं, मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में अगले कुछ दिनो तक भारी बारिश का अलर्ट बताया गया है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि मौसम के अलर्ट व वर्तमान स्थिति को देखते हुये अभी अपनी यात्रा को स्थगित करें, फिलहाल सुरक्षित स्थान पर बने रहें। मौसम का अपडेट चेक करते रहें, मौसम/स्थिति सामान्य होने पर ही पुनः यात्रा करें।
*आपदा ग्रस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की सेवा पर विशेष रिपोर्ट*
लगातार बारिश/अतिवृष्टि से गत रात्रि में यमुनोत्री हाईवे पर स्थान गंगनानी, राजतर के पास बरसाती नालों से रोड पर भारी मलवा आ गया जिससे वहां पर रोड पर खडे कुछ वाहन मलवे में दब गये हैं, वहीं पास में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय/छात्रावास में भी रात्रि में पानी घुस गया था, SDM, CO बड़कोट, पुलिस, फायर व SDRF की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षित स्थान/कमरे में इकट्ठा किया गया, सभी सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुयी हैं, वाहनों के दबने व अन्य नुकसान का राजस्व की टीम द्वारा आंकलन किया जा रहा हैं। इसके अतरिक्त डाबरकोट, जर्ज़र गाड व अन्य स्थानों पर भी यमुनोत्री हाईवे बंद है, जहाँ पर मार्ग को सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है।
No comments:
Post a Comment