कारगिल विजय दिवस पर्व एवं शौर्य दिवस पर विशेष कवरेज
कारगिल विजय दिवस पर्व एवं कारगिल शौर्य दिवस के कार्यक्रमों पर ग्राउंड जीरो की कवरेज
*कारगिल विजय दिवस पर्व को कारगिल शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए अनेक कार्यक्रम शहीद पार्क में हुऐ संपन्न*
करगिल विजय दिवस पर देश ही रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले सैनिकों के त्याग और बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हुए जिले में करगिल युद्ध के शहीदों को सैन्य एवं नागरिक पंरपरानुसार श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
करगिल विजय के पर्व को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए जिला मुख्यालय स्थित शौर्य स्थल पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। शौर्य स्थल स्थित शहीद स्मारक पर सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल और पुलिस के जवानों तथा एन.सी.सी. कैडेट्स ने करगिल युद्ध के शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। शहीद स्मारक पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, वीरनारी अनीता देवी, सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ, एनआईएम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया, सेना की जेकेलाइ यूनिट के सूबेदार इजारी लाल, आईटीबीपी के इंस्पेक्टर गणेश, विश्वनाथ पूर्व सैनिक समिति के संरक्षक मेजर (से.नि.) आरएस जमनाल और अध्यक्ष सूबेदार मेजर (से.नि.) वीरेन्द्र सिंह नेगी सहित पूर्व सैनिकों एवं आम नागिरकों ने करगिल युद्ध में शहीद हुए जिले के सैनिक दिनेश कुमांईं के चित्र पर पुष्पचक्र और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सैनिकों के साहस, समर्पण और शौर्य के बूते हमारे देश की रक्षा व्यवस्था निरंतर मजबूत बनी हुई है। सीमाओं पर दुश्मन ने जब भी हमें चुनौती दी हमारे जांबाजों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया है। करगिल युद्ध इसका अप्रतिम उदाहरण है। इस युद्ध में हमारे देश के सैकड़ों सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर कर देश की रक्षा की, इन जांबाजों में उत्तराखण्ड और उत्तरकाशी के योद्धा भी अग्रणी पांत में शामिल रहे हैं। विधायक ने कहा कि इन शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रख हम सबको देश को मजबूत बनाने के लिए निरंतर जुटे रहना होगा।
इस मौके पर करगिल शहीद दिनेश चन्द्र कुमांई की धर्मपत्नी अनीता देवी को विधायक सुरेश चौहान के द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रा. बालिका इंटर कॉलेज, गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर तथा रा. बालिका हाई स्कूल ज्ञानसू की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति एवं शहीदों के बलिदान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में करगिल युद्ध के जांबाजों के शौर्य और समर्पण से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी जे.एन.काला, तहसीलदार रमेश सेमवाल, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी महावीर राणा, पालिका सभासद देवराज बिष्ट, सुधीर जोशी, गोपाल राणा आदि ने भी भाग लिया।
शौर्य दिवस के अवसर पर रामचद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में भी महाविद्यालय एनसीसी प्लाटून के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने शौर्य पटल पर पुष्प चक्र अर्पित कर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों को अमर सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
कारगिल विजय दिवस पर्व एवं शौर्य दिवस पर विशेष कवरेज
Í
कारगिल विजय दिवस पर गांधी पार्क में श्रद्धांजलि समारोह
• मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देहरादून 26 जुलाई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि देहरादून एवं पिथौरागढ़ में एक-एक अतिरिक्त जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोला जायेगा। प्रदेश में सैनिक द्वार एवं स्मारकों की देखरेख सैनिक कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल लड़ाई में हमारे जवानों ने अदम्य साहस, वीरता एवं पराक्रम का परिचय देते हुए माँ भारती की रक्षा की। कारगिल में भारत के रणबांकुरों का दुश्मन के खिलाफ किया गया सिंहनाद आज तक उसी वेग से गूंज रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। कारगिल युुद्ध में उत्तराखण्ड से 75 वीर सपूत शहीद हुए। जिस सांस्कृतिक परिवेश और विचारों ने हम सभी को पोषित किया है, उस संस्कृति में मान्यता है कि देशभक्ति सभी प्रकार की भक्तियों में सर्वश्रेष्ठ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के साथ उनका रिश्ता आत्मीयता का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि अपने पिता जी से सुनी सैन्य वीरों की गाथाओं ने उन्हें बचपन से ही बहुत प्रभावित किया और उनके अंदर राष्ट्र के प्रति संपूर्ण समर्पण की भावना को जागृत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से सेना ना केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है बल्कि उसकी यश और कीर्ति भी बढ़ रही है। सरकार जहां एक तरफ सेना के आधुनिकीकरण पर बल दे रही है तो वहीं सैनिकों और उनके परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं को भी बढ़ा रही है। भारत सरकार हर स्तर पर सेना को सुदृढ़ करने का कार्य का रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार सरकार द्वारा सेवायोजित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य के वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त तथा वार्षिकी में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। परमवीर चक्र विजेता को 30 लाख से 50 लाख, अशोक चक्र 30 लाख से 50 लाख, महावीर चक्र 20 लाख से 35 लाख, कीर्ति चक्र 20 लाख से 35 लाख, वीर चक्र और शौर्य चक्र 15 से 25 लाख और सेना गेलेन्ट्री मेडल 07 लाख से 15 लाख करने को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून के गुनियालगाँव में शहीदों की स्मृति में अत्याधुनिक एवं विभिन्न सुविधाओं से युक्त ’शौर्य स्थल (सैन्य धाम) का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा । उत्तराखण्ड सरकार द्वारा युद्ध विधवा एवं युद्ध अपंग सैनिकों को दो लाख रुपये की आवासीय सहायता प्रदान की जा रही है। उत्तराखण्ड में सेवारत एवं पूर्व सैनिकों को 25 लाख मूल्य की सम्पत्ति के खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 25 प्रतिशत की छूट अनुमन्य की गयी है ।
सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र की अखंडता एवं सम्प्रभुता बनाए रखने के लिये अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है। हमारा प्रथम कर्तव्य है कि देश की सीमाओं की रक्षा तथा देश की संप्रभुता एवं अखंडता बनाये रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिक सपूतों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के मान-सम्मान एवं कल्याणार्थ सदैव तत्पर रहें। भारतीय सैनिक हमारे देश के सच्चे नायक हैं। वे दिन-रात हमारी राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करते हैं। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान उत्तराखण्ड के वीर योद्धाओं ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी और हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए। इस कारगिल युद्ध में देवभूमि उत्तराखण्ड के 75 जांबाज सैनिक शहीद हुए थे। मातृभूमि पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेंगी। प्रदेश में सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए राज्य सरकार निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में 36 सैनिक विश्राम गृह संचालित हैं तथा सैनिक विश्राम गृह टनकपुर को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार ने वीरता पदक से अलंकृत पदकधारकों को देय अनुदान राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की है तथा उन्हें निःशुल्क बस यात्रा अनुमन्य की गयी है। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा सैनिक विधवाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए 01 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में सैनिकों के सम्मान में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।
कार्यक्रम में विधायक खजानदास, सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, अनिल गोयल, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, एस.एस.पी ó सिंह कुंवर, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल, पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर जनरल शम्मी सभरवाल, मेजर जनरल देवेश अग्निहोत्री, ब्रिगेडियर दिनेश बडोला पूर्व सैनिक और शहीदों के परिवार जन उपस्थित थे।( सौजन्य से सूचना ब्यूरो देहरादून)
कारगिल विजय दिवस पर्व एवं शौर्य दिवस पर विशेष कवरेज
No comments:
Post a Comment