देखिए गंगा 24 EXPRESS पर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
*तृतीया संतान होने की पुष्टि पर उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 के तहत ग्राम प्रधान को पदमुक्त किए जाने के निर्देश*
तृतीय संतान के जन्म होने की पुष्टि होने के कारण अनर्ह होने के आधार पर विकास खण्ड नौगांव के प्रधान ग्राम पंचायत मसालगांव खेमराज सिंह को जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी के द्वारा उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (यथा संशोधित 2019) की धारा-138 (1) (घ) (प्प्प्) में विद्यमान प्राविधानों के अर्न्तगत ग्राम प्रधान मसालगांव के पद से पदमुक्त किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहेला द्वारा जारी आदेश के अनुसार खेमराज सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत, मसालगांव विकास खण्ड नौगांव वर्ष 2019 के सामान्य निर्वाचन में प्रधान पद पर निर्वाचित हुये, निर्वाचन के समय प्रधान, ग्राम पंचायत मसालगांव की 02 जीवित सन्तान थी। खण्ड विकास अधिकारी, नौगांव के पत्र दिनांक 14 सितम्बर, 2022 के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार श्री खेमराज सिंह की तृतीय सन्तान के जन्म होने की पुष्टि हुयी है।
प्रधान, ग्राम पंचायत मसालगांव खेमराज सिंह, द्वारा उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 की धारा-8 (5) के अर्न्तगत अपील प्रस्तुत की गयी। अपील का निस्तारण आदेश दिनांक 28 अप्रैल, 2023 को अपीलार्थी के पक्ष में स्वीकार किया गया एवं मुख्य विकास अधिकारी, उत्तरकाशी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी, उत्तरकाशी को निर्देश दिये गये कि शिकायतकर्ता श्री कीर्तन सिंह के पत्र दिनांक 18 मार्च, 2023 को दी गयी शिकायत (मय शपथ-पत्र) पर दो सप्ताह में जाँच करवाकर पुनः पत्रावली प्रस्तुत करें। जिला पंचायत राज अधिकारी, उत्तरकाशी ने अपने पत्रसंख्या 153 दिनांक 16 मई, 2023 के द्वारा प्रश्नगत प्रकरण में आख्या मुख्य विकास अधिकारी, उत्तरकाशी को उपलब्ध करायी गयी।
जिला मजिस्टथ्ेट ने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि मुख्य विकास अधिकारी, उत्तरकाशी के आदेश पत्रांक 673 दिनांक 13 जुलाई, 2023 में यह उल्लेख किया गया है कि श्री खेमराज सिंह, प्रधान, ग्राम पंचायत मसालगांव विकास खण्ड नौगांव को उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 तथा प्राकृतिक न्याय के सिद्वान्त के अर्न्तगत पर्याप्त समय एवं अवसर उपलब्ध कराये जा चुके हैं, इसके उपरान्त भी श्री खेमराज सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत मसालगांव, विकास खण्ड नौगांव के द्वारा अन्तिम अपील पत्रसंख्या 593 दिनांक 03 जुलाई, 2023 पर अपील / प्रतिउत्तर न प्रेषित करना यह प्रदर्शित करता है कि श्री खेमराज सिंह, प्रधान, ग्राम पंचायत मसालगांव विकास खण्ड नौगांव को कुछ नही कहना है।
उपरोक्त तथ्यों के आलोक में जिला मजिस्टेªट द्वारा उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 की धारा-138 के सम्बन्ध में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये खेमराज सिंह, प्रधान, ग्राम पंचायत मसालगांव को उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (यथा संशोधित 2019) की धारा 8 की उपधारा (1) (द) के अनुसार स्पष्ट अनर्ह होने के आधार पर उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (यथा संशोधित 2019) की धारा-138 (1) (घ) (प्प्प्) में विद्यमान प्राविधानों के अर्न्तगत ग्राम प्रधान मसालगांव के पद से पदमुक्त किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है।
*पुरोला तहसील दिवस पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी और विधायक पुरोला ने शिरकत की*
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता और क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल की उपस्थिति में पुरोला में आयोजित तहसील दिवस में 133 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से आधे से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर बहुद्देश्यीय शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जनता को विभिन्न प्रकार की सेवायें उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर आपदा से क्षतिग्रस्त 4 मकानों के स्वामियों को रुपये 1.30 लाख की दर से सहायता राशि के चेक भी विधायक एवं जिलाधिकारी के द्वारा वितरित किये गए।
विकासखंड सभागार पुरोला में आयोजित तहसील दिवस में बड़ी संख्या में आम लोग अपनी शिकायत एवं समस्याओं को लेकर पंहुचे। लोगों ने मुख्य रूप से आपदा से नहरों, सड़कों व पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही भूस्खलन से विभिन्न स्थानों पर आवासीय इलाकों को संभावित खतरे जैसे मामले प्रमुखता से उठाते हुए क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का शीघ्रता से पुनर्निर्माण करने, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कारगर प्रबंध किए जाने तथा आपदा से अपनी अधिकतर भूमि गंवाने किसानों को भूमिहीन की श्रेणी में शामिल कर बीपीएल राशन कार्ड मुहैया कराए जाने की मांग की। लोगों ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए राहत कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रभावितों को अधिकाधिक सहायता और अविलंब राहत पंहुचाये जाने के लिए आपदा राहत के मौजूदा मानकों में शिथिलता दी जाए।
इस अवसर पर विद्युत, समाज कल्याण, पंचायतीराज, शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतें भी पेश की गई। तहसील दिवस में कुल दर्ज हुई 133 में से 71 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी मामलों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को सौंपा गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि शासन-प्रशासन आपदा प्रभावितों को तय नियमों के अनुसार हर संभव राहत व मदद पहुचाने के लिए ततपरता से कार्य कर रहा है। प्रभावितों को बिना देरी किए राहत राशि वितरित करने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त सड़को,नहरो,पेयजल योजनाओं, बिजली लाइनों की मरम्मत करने जैसे तात्कालिक महत्व के कार्यो के लिए अविलंब प्रस्ताव तैयार कर जिला स्तर से तुरंत जारी कर दी जाए ,जिसके लिए प्रत्येक सप्ताह टी.ए.सी. की बैठक आयोजित की जा रही है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने अनेक शिकायतों पर जांच के आदेश देने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति स्पष्ट करने तथा क्षतिग्रस्त नहरों के मामले में तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने की हिदायत दी।
तहसील दिवस में विधायक पुरोला दुर्गेश लाल ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशील रहकर निरन्तर प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों को समुचित राहत उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनर्निर्माण और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी विभागों को तत्परता व गुणवत्ता के साथ काम में जुटे रहना होगा। आपदा राहत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। विधायक ने आपदा राहत एवं पुनर्निर्माण से सम्बंधित कार्यों के आगणन अविलंब तैयार कर सक्षम स्तर पर स्वीकृति हेतु भेजे जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिलस्तरीय अधिकारीगण, ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार, जेष्ठ उप प्रमुख सरिता रावत, तहसीलदार जिनेन्द्र रावत, खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जोशी, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, डीपीसी सदस्य लोकेन्द्र कंडियाल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment