*उत्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516** - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, August 10, 2023

*उत्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516**

उत्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516



*जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने दिए सड़क सुरक्षा संबंधी उपाय के सख्त निर्देश* 


जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देशों और उपायों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री या किसी निर्माण कार्य के कारण यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए संबंधित विभाग या व्यक्ति को जिम्मेदार मानकर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। 


जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं तथा इसकी रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में एनएच एवं पीएमजीएसवाई के अभियंताओं की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने चेेतावनी निर्गत किए जाने के आदेश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का विषयक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं लोगों के जीवन से जुड़ा  है, लिहाजा इससे जुड़ी बैठकों में पुलिस एवं सीमा सड़क संगठन के सक्षम स्तर के अधिकारी ही भाग लेना सुनिश्चित करें। 


जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों के दुर्घटना संभावित प्रत्येक स्पॉट पर चेतावनी के बोर्ड अनिवार्य रूप से स्थापित किए जांय। ऐसा न किए जाने पर संबंधित विभाग के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। भूस्खलन वाले क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कर उन्हें सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट उपलब्ध कराए जॉंय। अनधिकृत रूप से सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने की प्रवृत्ति पर सख्त रोक लगाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत इस पर कड़ी निगरानी रखें और किसी गतिमान निर्माण कार्य की वजह से सड़कों पर आवागमन को प्रभावित करने या दुर्घटना घटित होने के मामले में संबंधित विभाग या व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराएं। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के उल्लंघन तथा ओवरस्पीडिंग, ओवलोडिंग और रैश ड्राईविंग जैसे मामलों पर सख्त कदम उठाने हेतु पुलिस और परिवहन विभाग को नियमित रूप से चैकिंग की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना लाईसेंस ड्रााईविंग के मामलों में संबंधित वाहन को तत्काल सीज किया जाय और सायं 5 से 9 बजे तक विशेष रूप से चैकिंग के अभियान चलाए जांय।


बैठक में इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों एवं निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा से जुड़े उपायों को सुनिश्चित करने के साथ ही रोड सेफ्टी ऑडिट तथा एआईपीआर कैमरा नंबर प्लेट डिटेक्टर स्थापित किए जाने के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ। यह भी तय किया गया कि सड़क किनारे स्थित पेड़ों एवं खंबों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे और प्रवर्तन की कार्रवाई तेज कर नियमों के उल्लंघन के मामलों में अधिकाधिक चालान किए जाएंगे।


बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एआरटीओ जितेन्द्र कुंमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बी.एस.पांगती, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश कुमार, टी.आई. राजेन्द्रनाथ, बी.आर.ओ. के सहायक अभियंता दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों ने भाग लिया। उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा एवं उप जिलाधिकारी बड़कोट जितेन्द्र कुमार सहित यमुना घाटी स्थित लो.नि.वि. के अधिकारियों ने भी वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग लिया।



MAHESH BAHUGUNA (CRIME REPORTER AND MEDIA एंकर)=8126216516=[PRESS/MEDIA 24×7] " *मातृत्व* *की* *आवाज* "एपिसोड

*मेरी माटी मेरा देश अभियान के रंग में तेजी से ढलता जनमानस* 


सीमांत उत्तरकाशी जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान का उल्लास दिनों-दिन गहराता जा रहा है। आज जिले में अनेक स्थानों शिला फलकम स्मारक की स्थापना करने के साथ ही पंच प्रण शपथ लेने और अमृत वाटिका का निर्माण जैसी गतिविधियां हर्षोंल्लास के साथ आयोजित की गईं। इस मौके पर अनेक स्थानों पर तिरंगा फहराने के साथ ही भव्य आयोजन करते हुए मिट्टी यात्रा निकाली गई। इन आयोजनों में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।


‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में 15 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम आयोजित कर स्मारक स्थापना, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, मिट्टी यात्रा आदि कार्यक्रम होंगे।  13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ फहरायए जाने का कार्यक्रम भी तय हुआ है। अभियान को लेकर जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों तक लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 


पहले दिन से ही बडी संख्या में लोग इस अभियान में जुटते जा रहे हैं। अभियान के दूसरे दिन आज जिले के अनेक गांवों में समारोहपूर्वक शिलाफलकम स्मारक की स्थापना कर वीर शहीदों को नमन किया गया और अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। अनेक जगहों पर लोगों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण शपथ ली और गांव की मिट्टी लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक तिरंगे के साथ मिट्टी यात्रा निकाली। 


इसी सिलसिले में नौगांव ब्लाक मुख्यालय पर विभिन्न गांवों से लाई गई मिट्टी एकत्रित की गई। जबकि चिन्यालीसौड में नगरपालिका में भी शिला फलक का लोकार्पण करने के साथ ही पालिकाध्यक्ष बीना बिष्ट ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण शपथ दिलाई।

देखिए गंगा 24 EXPRESS पर उत्तरकाशी जनपद की विशेष खबरें महेश बहुगुणा के साथ=8126216516

*स्वतंत्रता दिवस के दिन मदिरा की दुकान, गोदाम एवं सैन्य कैंटीन रहेगा बंद* 


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को जिले में स्थित सभी विदेशी मदिरा की दुकानों, गोदामों एवं सैन्य कैंटीनोें पर बिक्री पूर्ण रूप से बंद रहेगी।


जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त के दिन जिले में स्थित सभी विदेशी मदिरा की दुकानों, गोदामों एवं सैन्य कैंटीनोें पर मदिरा एवं मादक द्रव्यों की बिक्री, परिवहन एवं उपभोग को पूर्णतया बंद ररख्चाा जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं आबकारी निरीक्षकों को इस आदेश का अपुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here